फिरोजाबाद में वायरल बुखार से 50 बच्चों की मौत, सीएम योगी ने सीएमओ को हटाया, 11 विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम रवाना

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 1, 2021 04:18 PM2021-09-01T16:18:17+5:302021-09-01T16:19:45+5:30

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को फिरोजाबाद का दौरा किया था। इस दौरान प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के साथ ही मरीजों के परिजनों से भी मुलाकात की थी।

Viral fever kills 50 children in Firozabad CM Yogi Adityanath removes CMO Uttar Pradesh | फिरोजाबाद में वायरल बुखार से 50 बच्चों की मौत, सीएम योगी ने सीएमओ को हटाया, 11 विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम रवाना

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की एक टीम जिले में कैंप कर रही है और डॉक्टरों/पैरामेडिकल स्टाफ को कार्रवाई में लगाया गया है।

Highlightsफिरोजाबाद, मथुरा, कासगंज और एटा में भी इस बुखार का प्रकोप फैला हुआ है।कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को छह सितंबर तक बंद करने का आदेश दिया है।आदेश सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के साथ-साथ कोचिंग संस्थानों पर लागू रहेगा।

फिरोजाबादः फिरोजाबाद में वायरल बुखार से कम से कम 50 बच्चों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश सरकार हरकत में आई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई करते हुए जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को भी हटा दिया है और प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

खुद स्थिति पर नजर रख रहे मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को फिरोजाबाद पर चौबीसों घंटे नजर रखने के आदेश दिए और सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बेड बढ़ाने के भी आदेश दिए हैं। जिलों में बढ़ते वायरल फीवर के मामलों को देखते हुए सीएम ने 7 से 16 सितंबर तक राज्य में सर्विलांस और जागरूकता कार्यक्रम चलाने के भी आदेश दिए हैं, जिसमें स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर बुखार और कोविड से पीड़ित लोगों की पहचान करेंगे।

मुख्यमंत्री ने शहरी और ग्रामीण निकायों को क्षेत्र की सफाई के निर्देश भी दिए हैं। सीएम ने 11 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम को दवा और अन्य जरूरी चीजों के साथ फिरोजाबाद भेजने के भी निर्देश दिए हैं। खबरों के मुताबिक, स्वास्थ्य विशेषज्ञों की एक टीम जिले में कैंप कर रही है और डॉक्टरों/पैरामेडिकल स्टाफ को कार्रवाई में लगाया गया है।

आईसीएमआर की 11 सदस्यीय टीम भी फिरोजाबाद पहुंच गई है और नमूनों की जांच की है और निष्कर्ष निकाला है कि कोरोना वायरस के कोई निशान नहीं थे। मुख्यमंत्री के आदेशानुसार मेडिकल कॉलेज में भर्ती बच्चों का नि:शुल्क इलाज हो रहा है। फिरोजाबाद से भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) विधायक मनीष असीजा के ने मंगलवार को दावा किया था कि इस डेंगू से जिले में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है।

Web Title: Viral fever kills 50 children in Firozabad CM Yogi Adityanath removes CMO Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे