पश्चिम बंगाल में तृणमूल और भाजपा समर्थकों के बीच विभिन्न जगहों पर हिंसक झड़प, कुछ लोग घायल

By भाषा | Updated: January 10, 2021 18:15 IST2021-01-10T18:15:24+5:302021-01-10T18:15:24+5:30

Violent clashes between Trinamool and BJP supporters in West Bengal at various places, some injured | पश्चिम बंगाल में तृणमूल और भाजपा समर्थकों के बीच विभिन्न जगहों पर हिंसक झड़प, कुछ लोग घायल

पश्चिम बंगाल में तृणमूल और भाजपा समर्थकों के बीच विभिन्न जगहों पर हिंसक झड़प, कुछ लोग घायल

कोलकाता, 10 जनवरी पश्चिम बंगाल के पूर्वी और पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के विभिन्न इलाकों में रविवार को सत्तारूढ़ टीएमसी और भाजपा समर्थकों के बीच झड़पें हो गईं, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए हैं। दोनों दलों के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के हमलों से भाजपा की ही ताकत बढ़ेगी।

बीते महीने टीएमसी छोड़ भाजपा में आए अधिकारी ने पुरुलिया में रोडशो के दौरान पत्रकारों से कहा, ''हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर किये गए प्रत्येक हमले से और अधिक लोग हमारे समर्थन में आएंगे।''

सूत्रों ने कहा कि पूर्वी मेदिनीपुर जिले के कांति इलाके के भाजाचौली में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता एक-दूसरे से भिड़ गए।

भाजपा के स्थानीय नेताओं ने कहा कि उसके कुछ कार्यकर्ता हमले में घायल हो गए।

वहीं, टीएमसी ने दावा किया कि भाजपा के कैंप में अंदरूनी कलह के चलते ये झड़पें हुई हैं।

पूर्वी मेदिनीपुर जिले के मरिश्दा से भी हिंसा की खबरें मिली हैं।

पश्चिमी मेदिनीपुर के केशपुर में दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से एक दूसरे पर ईंटों और डंडों से हमला किया।

पूर्वी मेदिनीपुर जिले के टीएमसी अध्यक्ष अजित मैती ने भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने ''भगवा पार्टी के समर्थकों के उकसावे के आगे संयम बरता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Violent clashes between Trinamool and BJP supporters in West Bengal at various places, some injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे