किसान आंदोलन को बाधित करने के लिए हिंसा की साजिश रची गई: माकपा

By भाषा | Updated: January 28, 2021 20:09 IST2021-01-28T20:09:11+5:302021-01-28T20:09:11+5:30

Violence plotted to disrupt peasant movement: CPI-M | किसान आंदोलन को बाधित करने के लिए हिंसा की साजिश रची गई: माकपा

किसान आंदोलन को बाधित करने के लिए हिंसा की साजिश रची गई: माकपा

नयी दिल्ली, 28 जनवरी माकपा ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि सरकार ने किसानों के आंदोलन को बाधित करने के लिए ‘हिंसा की साजिश रची’ और इसी तरकीब का इस्तेमाल जेएनयू और जामिया मिलिया इस्लामिया के विरोध प्रदर्शनों के समय भी किया गया था।

पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी ने यह भी कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली में जो हुआ वह सब सत्तापक्ष की सुनियोजित तरकीब का हिस्सा था।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह सब ध्यान भटकाना, तबाह करना और दुष्प्रचार करना है। इसी आधार पर उन्होंने हिंसा की साजिश रची। अब वे लोगों का ध्यान मुख्य मुद्दे से हटाना चाहते हैं।’’

येचुरी ने कई प्रदर्शनकारी किसानों के लाल किले के ऊपर चढ़ने के घटनाक्रम को लेकर भी सवाल किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Violence plotted to disrupt peasant movement: CPI-M

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे