पश्चिम बंगाल में बीजेपी के बंद के दौरान हिंसा, 1600 लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 27, 2018 03:33 IST2018-09-27T03:33:21+5:302018-09-27T03:33:21+5:30

बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई ने बंद को ‘‘पूरी तरह सफल’’ बताया और तय समय से दो घंटे पहले बंद खत्म कर दिया।

Violence during the shutdown of BJP in West Bengal, 1600 people arrested | पश्चिम बंगाल में बीजेपी के बंद के दौरान हिंसा, 1600 लोग गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में बीजेपी के बंद के दौरान हिंसा, 1600 लोग गिरफ्तार

कोलकाता, 27 सितंबर: उत्तरी दिनाजपुर जिले में दो छात्रों की मौत के विरोध में बुधवार को बीजेपी के 12 घंटे के पश्चिम बंगाल बंद के दौरान बसों में आगजनी और झड़प जैसी हिंसा की घटनाएं हुई और 1600 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

बंद के दौरान कई जगहों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से भिड़ंत हो गयी। बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई ने बंद को ‘‘पूरी तरह सफल’’ बताया और तय समय से दो घंटे पहले बंद खत्म कर दिया।

एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) अनुज शर्मा ने कहा कि 1600 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

बीजेपी समर्थकों ने मध्य कोलकाता में कैनिंग स्ट्रीट पर एक बस में आग लगा दी। इलाके के श्यामबाजार और सियालदह इलाके में पथराव की घटनाएं हुई। बुधवार को बंद के दौरान इस्लामपुर में दो बसों में आग लगा दी गयी और वाहनों पर पथराव किया गया।

पुलिस ने बताया कि पश्चिम मेदनीपुर, पश्चिम बर्द्धमान, दक्षिण दिनाजपुर और उत्तरी दिनाजपुर जिले में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के समर्थकों के बीच झड़पें हुयी।

हालांकि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंद को पूरी तरह नाकाम बताते हुए कहा कि बंगाल के लोगों ने बंद और काम रोकने की संस्कृति को खारिज कर दिया है ।

शहर और पास के जिले में आम-जनजीवन पर कोई खास असर नहीं पड़ा। लेकिन उत्तरी दिनाजपुर में बंद का असर देखने को मिला।

उत्तरी दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर क्षेत्र में उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर 20 सितम्बर को हुए संघर्ष में दो छात्रों की हत्या के विरोध में बीजेपी ने बंद का आह्वान किया था।

Web Title: Violence during the shutdown of BJP in West Bengal, 1600 people arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे