अब ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने वालों का चालान नहीं, सीधे रद्द होगा लाइसेंस

By धीरेंद्र जैन | Updated: July 26, 2019 04:29 IST2019-07-26T04:29:09+5:302019-07-26T04:29:09+5:30

परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर 50-50 सड़क सुरक्षा अग्रदूत बनाये जाएंगे। सड़क सुरक्षा अग्रदूत सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित समस्या होने पर उसके समाधान के लिए उपलब्ध रहेंगे।

violating rajasthan road safety traffic rules license fwill be canceled | अब ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने वालों का चालान नहीं, सीधे रद्द होगा लाइसेंस

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsराजस्थान परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा है कि दुर्घटनाओं के जिम्मेदार वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त किये जायेंगे। खाचरियावास ने सभी विधायकों से प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सुझाव देने का आग्रह भी किया।

राजस्थान परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा है कि लापरवाही से वाहन चलाने एवं सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना कर दुर्घटना करने वालों का लाइसेंस रद्द किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक विशेष कमेटी का गठन किया गया है जो यह सुनिश्चित करेगी कि नशे में वाहन चलाकर या सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन कर सड़क दुर्घटना में किसी की मृत्यु का कारण बनने वाले वाहन चालक कानूनी खामियों के कारण आसानी से नहीं छूट सके। 

परिवहन मंत्री ने 25 जुलाई यहां विधानसभा में शून्यकाल के दौरान इस संबंध में उठाए गए सवाल को जवाब देते हुये कहा कि सड़क दुर्घटनाएं रोकना एक चुनौती है। इन पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है। उन्होंने पिछले दिनों जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर हुई गंभीर दुर्घटनाओं को दुखद बताते हुए कहा कि एमएनआईटी के विषय विशेषज्ञों की एक टीम इस मार्ग को सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षित बनाने के सुझाव देने के लिए लगाई गई है। इन दुर्घटनाओं के जिम्मेदार वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दे दिए गए हैं।  उन्होंने बताया कि अगर पुलिस अनुसंधान में सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना करते हुए दुर्घटना करना प्रमाणित हो जाएगा तो सम्बन्धित वाहन चालक का नियमानुसार लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं।  

परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर 50-50 सड़क सुरक्षा अग्रदूत बनाये जाएंगे। सड़क सुरक्षा अग्रदूत सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित समस्या होने पर उसके समाधान के लिए उपलब्ध रहेंगे। इन्हें विभाग द्वारा 50-50 हेलमेट भी प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बाल वाहिनियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। खाचरियावास ने सभी विधायकों से प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सुझाव देने का आग्रह भी किया।

Web Title: violating rajasthan road safety traffic rules license fwill be canceled

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे