'अन्य लड़कियों की तरह सालों तक सबकुछ चुपचाप सहा', विनेश फोगाट ने कहा- बृजभूषण की गिरफ्तारी तक धरने से नहीं हटेंगे

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 23, 2023 11:38 AM2023-05-23T11:38:38+5:302023-05-23T11:40:37+5:30

धरने पर बैठी पहलवान विनेश फोगाट ने कहा है कि जब तक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक धरना खत्म नहीं होगा। विनेश ने कहा है कि कई अन्य लड़कियों की तरह मुझे भी बृजभूषण शरण सिंह के कारण सालों तक सबकुछ चुपचाप सहना पड़ा।

Vinesh Phogat said I had to bear everything silently for years because of Brij Bhushan Sharan Singh | 'अन्य लड़कियों की तरह सालों तक सबकुछ चुपचाप सहा', विनेश फोगाट ने कहा- बृजभूषण की गिरफ्तारी तक धरने से नहीं हटेंगे

धरने पर बैठी पहलवान विनेश फोगाट

Highlightsखेल मंत्रालय की जांच समिति एक छलावा था - विनेश फोगाटकई अन्य लड़कियों की तरह मुझे भी सालों तक सबकुछ चुपचाप सहना पड़ा - विनेश फोगाटयह एक लंबी लड़ाई हो सकती है और मैं कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार हूं - विनेश फोगाट

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवान आसानी से हार मानने को तैयार नहीं हैं। धरने पर बैठी पहलवान विनेश फोगाट ने कहा है कि जब तक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक धरना खत्म नहीं होगा। बृजभूषण पर महिला खिलाड़ियों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं और उनके खिलाफ पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है लेकिन अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

इंडियन एक्सप्रेस में लिखे अपने लेख में पहलवान विनेश फोगाट ने कहा,  "हमारी लड़ाई इंसाफ के लिए है। यह एक महीने से चल रही है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि जैसे हम जंतर-मंतर पर एक साल से हैं। ऐसा इसलिए नहीं कि हम गर्मी या रात में मच्छरों के काटने से परेशान हैं, बल्कि ऐसा इसलिए है कि क्योंकि न्याय मिलने की प्रक्रिया बेहद धीमी है। एक नाबालिग सहित 7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। जब हमने जनवरी में आवाज उठाई थी, तब विश्वास था कि हमें सुना जाएगा। खेल मंत्रालय ने जांच के लिए एक निरीक्षण समिति का गठन किया था, लेकिन यह एक छलावा था। हमने कभी नहीं सोचा था कि हमें महिला पहलवानों के सम्मान के लिए फिर से विरोध करना पड़ेगा।"

विनेश फोगाट ने आगे कहा,  "कई अन्य लड़कियों की तरह मुझे भी बृजभूषण शरण सिंह के कारण सालों तक सबकुछ चुपचाप सहना पड़ा। मेरे पास कोई विकल्प नहीं था। हम जंतर मंतर से तब तक नहीं हटेंगे, जब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता। पिछले कुछ महीने तनावपूर्ण रहे हैं और मैंने आंसू बहाए हैं। लेकिन मैं जानती हूं कि महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए यह एक लंबी लड़ाई हो सकती है और मैं कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार हूं।"

इससे पहले दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह द्वारा दी गई नार्को टेस्ट की चुनौती को स्वीकार किया।   पहलवानों ने कहा कि जितनी भी लड़कियों ने शिकायत दर्ज कराई है वो सब नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं। 

मीडिया से बात करते हुए पहलवान विनेश फोगाट ने कहा, "मैं अपने माध्यम से बृजभूषण जी को कहना चाहती हूं कि जितनी भी लड़कियां हैं जिन्होंने शिकायत की है वो सभी नार्को टेस्ट के लिए तेयार हैं। यह लाइव चलना चाहिए ताकि पूरे देश को पता चले कि उन्होंने देश की बेटियों के साथ कितनी दरिंदगी और ज्यादती की है।" 

Web Title: Vinesh Phogat said I had to bear everything silently for years because of Brij Bhushan Sharan Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे