हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत

By भाषा | Published: August 17, 2021 05:14 PM2021-08-17T17:14:30+5:302021-08-17T17:14:30+5:30

Villager dies in elephant attack | हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत

हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक जंगली हाथी ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार दिया । वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी । जशपुर जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के फरसबहार क्षेत्र के अंतर्गत बाबू साजबहार गांव में जंगली हाथी ने ग्रामीण श्याम कुमार (44) को कुचल कर मार दिया । अधिकारियों ने बताया कि विभाग को जानकारी मिली है कि तीन हाथियों का दल आज सुबह बाबू साजबहार गांव पहुंचा और सुबह जब श्याम कुमार शौच के लिए खेत की तरफ गया था तब एक हाथी ने उसे कुचल कर मार डाला। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और शव को बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जा रही है। इससे पहले सोमवार को हाथियों के हमले में जिले के बरटोली गांव के करीब एक महिला की मौत हो गई थी तथा रायमुंडा गांव के पास एक अन्य महिला घायल हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Villager dies in elephant attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Shyam Kumar