पंचायत चुनाव लड़ने की योजना बना रहा गांव का पुजारी लापता

By भाषा | Updated: April 3, 2021 19:34 IST2021-04-03T19:34:35+5:302021-04-03T19:34:35+5:30

Village priest planning to contest panchayat elections missing | पंचायत चुनाव लड़ने की योजना बना रहा गांव का पुजारी लापता

पंचायत चुनाव लड़ने की योजना बना रहा गांव का पुजारी लापता

मुजफ्फरनगर, तीन अप्रैल उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव लड़ने की योजना बना रहा 60 वर्षीय एक पुजारी, मुजफ्फरनगर जिले में अपने गांव के मंदिर से लापता हो गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच इस कोण से भी की जा रही है कि कहीं पुजारी के विरोधियों ने उसका अपहरण तो नहीं कर लिया।

मुजफ्फरनगर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ए. के. श्रीवास्तव ने कहा कि फुगना पुलिस थानांतर्गत सरनवाली गांव स्थित एक शिव मंदिर के पुजारी बाबा हरि गिरि महाराज शनिवार सुबह से लापता हैं।

श्रीवास्तव ने बताया कि पुजारी कल रात मंदिर में थे लेकिन शनिवार सुबह से उनका कहीं पता नहीं है।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने लापता व्यक्ति का मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है।

पुलिस उपाधीक्षक शरद चंद्र शर्मा ने पीटीआई-भाषा से कहा कि पुजारी ग्राम प्रधान के पद के लिए पंचायत चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल करने की योजना बना रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Village priest planning to contest panchayat elections missing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे