पाली में ग्राम विकास अधिकारी 40 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 24, 2021 13:19 IST2021-11-24T13:19:05+5:302021-11-24T13:19:05+5:30

Village development officer arrested for taking bribe of 40 thousand rupees in Pali | पाली में ग्राम विकास अधिकारी 40 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

पाली में ग्राम विकास अधिकारी 40 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 24 नवंबर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के दल ने बुधवार को राजस्थान के पाली जिले में एक ग्राम विकास अधिकारी को 40 हजार रुपये कथित तौर पर रिश्वत के रूप में लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के बयान के अनुसार, ग्राम पंचायत रास के ग्राम विकास अधिकारी मुकेश माली को परिवादी से 40 हजार रुपये की कथित रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

परिवादी ने शिकायत की थी कि आरोपी ग्राम विकास अधिकारी 'प्रशासन गांवों के संग' अभियान में उसके रिहायशी बाड़े के तीन पट्टे बनाने के एवज में प्रत्येक पट्टे के 60 हजार रुपये के हिसाब से कुल 1 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग कर परेशान कर रहा है।

एसीबी के दल ने बुधवार को उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Village development officer arrested for taking bribe of 40 thousand rupees in Pali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे