भारतीय फिल्म जगत में ‘बीस्ट’ के बारे में विजय का पोस्ट सबसे ज्यादा ‘रीट्वीट’ किया गया: ट्विटर

By भाषा | Updated: December 9, 2021 15:18 IST2021-12-09T15:18:27+5:302021-12-09T15:18:27+5:30

Vijay's post about 'Beast' most 'retweeted' in Indian film industry: Twitter | भारतीय फिल्म जगत में ‘बीस्ट’ के बारे में विजय का पोस्ट सबसे ज्यादा ‘रीट्वीट’ किया गया: ट्विटर

भारतीय फिल्म जगत में ‘बीस्ट’ के बारे में विजय का पोस्ट सबसे ज्यादा ‘रीट्वीट’ किया गया: ट्विटर

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने-माने अभिनेता थलपति विजय द्वारा अपनी अगली फिल्म ‘‘बीस्ट’’ के संबंध में किया गया ट्वीट भारतीय सिनेमा से 2021 का सबसे अधिक ‘रीट्वीट’ और पसंद (लाइक) किया जाने वाला ट्वीट है। ट्विटर ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इस साल की शुरुआत में आई विजय की फिल्म ‘मास्टर’ सुरपहिट रही थी। उन्होंने इस साल जून में अपनी नई फिल्म के बारे में पोस्ट किया था। इस पोस्ट को 3.42 लाख से अधिक ‘लाइक’ मिले और 10 हजार से ज्यादा बार इसे ‘रीट्वीट’ किया गया।

पिछले साल अपने प्रशंसकों के साथ ली गई सेल्फी वाला उनका पोस्ट मनोरंजन जगत में सबसे ज्यादा रीट्वीट किया गया पोस्ट बन गया था।

मनोरंजन जगत में दक्षिण भारत की पांच फिल्में सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं। इनमें विजय की ‘मास्टर’ और ‘बीस्ट’ क्रमश: पहले और तीसरे स्थान पर है। वहीं सूर्या की फिल्म ‘जय भीम’ चौथे स्थान पर है। बॉलीवुड में अभिनेता सोनू सूद सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले हस्ती हैं। इसके बाद सुपरस्टार अक्षय कुमार, सलमान खान और शाहरुख खान हैं।

वहीं, आलिया भट्ट सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं अभिनेत्री हैं। लगातार तीसरे साल भी ‘बिग बॉस’ सबसे ज्यादा ट्वीट किया गया टेलीविजन रियलिटी शो रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vijay's post about 'Beast' most 'retweeted' in Indian film industry: Twitter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे