पटनाःबिहार विधानसभा में स्पीकर पद के चुनाव के लिए एनडीए ने भाजपा विधायक विजय सिन्हा को अपना प्रत्याशी बनाया है। महागठबंधन ने राजद विधायक अवध बिहारी चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया है।
राजद उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी ने मंगलवार (24 नवंबर) को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष के निर्वाचन को लेकर नामांकन पर्चा मंगलवार दोपहर 12 बजे तक दाखिल करना था। बुधवार को अध्यक्ष का निर्वाचन होगा।
विधानसभा में कुल सदस्यों की संख्या 243 हैं। एनडीए के पास 125 और महागठबंधन के पास 110 विधायक हैं। विधानसभा में राजद के 75, भाजपा के 74 और जेडीयू के 43, कांग्रेस के 19, वाम दल के पास 16, हम के 4 और वीआईपी के पास 4 विधायक हैं।
एक निर्दलीय विधायक ने एनडीए को समर्थन किया है। लोजपा के 1 और अन्य दलों के पास 6 विधायक हैं। अब मुकाबला रोचक हो गया है। राज्यपाल ने जीतन राम मांझी को प्रोटेम स्पीकर बनाया है। आपको बता दें कि पहले एनडीए की ओर नंद किशोर यादव को विधानसभा अध्यक्ष प्रत्याशी बनाने की अटकलें थीं।
अवध बिहारी चौधरी राजद के वरिष्ठ नेता हैं। वह छठीं बार चुनाव जीतकर पहुंचे हैं। इससे पहले अवध बिहारी चौधरी 1985, 1990, 1995, 2000 और फरवरी 2005 के विधानसभा चुनाव में जीत चुके हैं, वह राबड़ी देवी सरकार में शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं। विजय सिन्हा पिछली सरकार में श्रम संसाधन मंत्री थे। वह लखीसराय से तीसरी बार लगातार विधायक चुने गए हैं। बीजेपी के खाटी कार्यकर्ता होने के साथ ही पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के करीबी हैं। मंत्री बनने से पहले प्रदेश प्रवक्ता के अलावा जिले से लेकर प्रदेश संगठन में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आज महागठबंधन की जितनी अहम पार्टियां हैं उनके साथ हमारी बैठक हुई, जिसमें सबने राय दी कि कल जो स्पीकर का चुनाव होने जा रहा है उसमें अपना प्रत्याशी उतारा जाए। हम सबने सिवान से जीतकर आए सबसे अनुभवी अवध बिहारी चौधरी को प्रत्याशी उम्मीदवार बनाया है।