विजय महाजन को राजीव गांधी फाउंडेशन का नया सचिव नियुक्त किया गया
By भाषा | Updated: June 3, 2018 23:35 IST2018-06-03T23:35:07+5:302018-06-03T23:35:07+5:30
राजीव गांधी फाउन्डेशन एक चैरिटेबल ट्रस्ट है। जिसकी स्थापना 1991 में की गई थी ताकि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आधुनिक, धर्मनिरपेक्ष और प्रगतिशील भारत के सपने को साकार किया जा सके।

विजय महाजन को राजीव गांधी फाउंडेशन का नया सचिव नियुक्त किया गया
नई दिल्ली, 3 जून: राजीव गांधी फाउन्डेशन ने रविवार (3 जून) को विजय महाजन को संगठन का सचिव और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया। वह राजीव गांधी इंस्टीट्यूट फॉर कंटेमपररी स्टडीज के निदेशक भी होंगे। राजीव गांधी फाउन्डेशन एक चैरिटेबल ट्रस्ट है। जिसकी स्थापना 1991 में की गई थी ताकि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आधुनिक, धर्मनिरपेक्ष और प्रगतिशील भारत के सपने को साकार किया जा सके।
Vijay Mahajan has been appointed as the Secretary and CEO of the Rajiv Gandhi Foundation and Director of Rajiv Gandhi Institute for Contemporary Studies.
— ANI (@ANI) June 3, 2018
आरजीआईसीएस एक स्वतंत्र राष्ट्रीय पॉलिसी थिंक टैंक है और यह देश के सामने समसामयिक चुनौतियों पर शोध एवं नीतिगत विकास का काम करता है। आरजीएफ इसका प्रमोटर है। महाजन एक सामाजिक उद्यमी हैं। उन्होंने 1982 में एनजीओ ‘ प्रदान ’ की स्थापना की जो गरीबों की आजीविका को प्रोत्साहन देने के लिये जमीनी स्तर पर काम करने के लिये युवा पेशेवरों को प्रेरित करता है।
विश्व आर्थिक मंच की 2003 में हुई बैठक में उन्हें दुनिया के 60 असाधारण सामाजिक उद्यमियों में से एक घोषित किया गया था। वह आईआईटी - दिल्ली और आईआईएम - अहमदाबाद के पूर्व छात्र हैं।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें