विज ने गृह विभाग से अगले डीजीपी की नियुक्ति के लिए पात्र अधिकारियों की सूची भेजने को कहा

By भाषा | Updated: June 28, 2021 18:29 IST2021-06-28T18:29:00+5:302021-06-28T18:29:00+5:30

Vij asked the Home Department to send the list of eligible officers for the appointment of the next DGP | विज ने गृह विभाग से अगले डीजीपी की नियुक्ति के लिए पात्र अधिकारियों की सूची भेजने को कहा

विज ने गृह विभाग से अगले डीजीपी की नियुक्ति के लिए पात्र अधिकारियों की सूची भेजने को कहा

चंडीगढ़, 28 जून हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार को राज्य के गृह विभाग से मनोज यादव के स्थान पर अगले पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की नियुक्ति के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को पात्र अधिकारियों का एक पैनल भेजने को कहा। यादव ने ‘‘करियर और पारिवारिक जरूरतों’’ का हवाला देते हुए समय से पहले वापस खुफिया विभाग भेजने का अनुरोध किया है।

विज ने कहा कि यादव का अनुरोध स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने अंबाला में संवाददाताओं से कहा, "गृह विभाग को पात्र अधिकारियों का एक पैनल केंद्र को भेजने के लिए कहा गया है। इस बीच, यादव को नयी नियुक्ति होने तक पद पर बने रहने के लिए कहा गया है।"

निर्धारित प्रक्रिया के तहत अब पात्र अधिकारियों के नाम संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को भेजे जाएंगे। 1988 बैच के हरियाणा कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी यादव ने मंगलवार को हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजीव अरोड़ा को वापस खुफिया विभाग भेजने के लिए पत्र लिखा था।

उनके कार्यकाल को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और विज के बीच मतभेदों के बीच केंद्र ने इस साल की शुरुआत में उन्हें एक साल का सेवा विस्तार दिया था। खट्टर, यादव को राज्य के पुलिस प्रमुख के रूप में बनाए रखने के पक्ष में थे, जबकि विज दो साल का उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें हटाए जाने के पक्ष में थे।

यादव को दो साल के कार्यकाल के लिए 21 फरवरी 2019 को हरियाणा का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था। वह दो साल के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के खुफिया ब्यूरो से प्रतिनियुक्ति पर हरियाणा सरकार से जुड़े थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vij asked the Home Department to send the list of eligible officers for the appointment of the next DGP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे