सतर्क सीआरपीएफ अधिकारी ने महिला को आत्महत्या करने से रोका

By भाषा | Updated: June 1, 2021 20:57 IST2021-06-01T20:57:00+5:302021-06-01T20:57:00+5:30

Vigilant CRPF officer stops woman from committing suicide | सतर्क सीआरपीएफ अधिकारी ने महिला को आत्महत्या करने से रोका

सतर्क सीआरपीएफ अधिकारी ने महिला को आत्महत्या करने से रोका

श्रीनगर, एक जून जम्मू-कश्मीर में एक सतर्क सीआरपीएफ अधिकारी ने एक महिला को झेलम नदी में कूदकर कथित रूप से आत्महत्या करने से बचा लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि एक महिला ने सोमवार को यहां शहर के बीचोंबीच बुदशाह ब्रिज से नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की।

अधिकारियों ने बताया कि हालांकि, अर्धसैनिक बल के एक सतर्क उप निरीक्षक ने तेजी से कदम उठाते हुए महिला को नदी में कूदने से रोक लिया।

अधिकारियों ने बताया कि पुल पर तैनात सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों ने तत्काल महिला को वहां से हटाया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें लोगों ने महिला को बचाने वाले अधिकारी और सुरक्षा बलों के जवानों की सराहना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vigilant CRPF officer stops woman from committing suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे