महाराष्ट्र में पांचवीं से आठवीं तक की कक्षाओं के लिए 27 जनवरी से खुलेंगे विद्यालय

By भाषा | Updated: January 15, 2021 22:06 IST2021-01-15T22:06:52+5:302021-01-15T22:06:52+5:30

Vidyalaya to open for classes from fifth to eighth in Maharashtra from 27 January | महाराष्ट्र में पांचवीं से आठवीं तक की कक्षाओं के लिए 27 जनवरी से खुलेंगे विद्यालय

महाराष्ट्र में पांचवीं से आठवीं तक की कक्षाओं के लिए 27 जनवरी से खुलेंगे विद्यालय

मुम्बई, 15 जनवरी महाराष्ट्र में कोविड-19 महामारी के कारण 10 महीने से अधिक समय तक बंद रहे विद्यालय अब पांचवीं से आठवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए 27 जनवरी से खुलेंगे। राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इस बीच बृहन्मुम्बई महानगरपालिका ने एक नये परिपत्र में कहा है कि मुंबई में सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय ‘‘अगले आदेशों तक’’ तक बंद रहेंगे।

वैसे इस माह की शुरूआत में कुछ भागों में वहां की कोविड-19 स्थिति के आधार पर नौंवी से 12वीं कक्षाओं तक के विद्यालय एवं जूनियर कॉलेज खुल गये थे।

मंत्री ने कहा, ‘‘मैंने मुख्यमंत्री को सूचित किया है कि विद्यालय पांचवीं से आठवीं तक की कक्षाओं के लिए 27 जनवरी से खोले जा सकते हैं।’’

गायकवाड़ ने बताया कि जिलाधिकारियों, निगम आयुक्तों एवं जिला सिविल सर्जन समेत स्थानीय अधिकारियों को विद्यालय एवं महाविद्यालय खोलने का निर्णय लेने से पहले जमीनी स्थिति का मूल्यांकन करना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vidyalaya to open for classes from fifth to eighth in Maharashtra from 27 January

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे