Vidisha Parliamentary Constituency: 'मामा', शिवराज 5 लाख से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं, कांग्रेस काफी दूर
By धीरज मिश्रा | Updated: June 4, 2024 13:40 IST2024-06-04T13:37:49+5:302024-06-04T13:40:18+5:30
Vidisha Parliamentary Constituency: लोकसभा चुनाव 2024 में मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान(मामा) को विदिशा लोकसभा सीट से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया।

फाइल फोटो
Vidisha Parliamentary Constituency: लोकसभा चुनाव 2024 में मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान(मामा) को विदिशा लोकसभा सीट से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया। इस सीट से मामा ने भारी बढ़त बनाई है। भारतीय चुनाव आयोग के द्वार जारी रुझानों के अनुसार, दोपहर 1.32 तक शिवराज सिंह चौहान को 775514 वोट मिले हैं। वह 575349 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं।
वह सुबह के शुरुआती रुझानों से ही आगे चल रहे हैं। वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार प्रताप भानु शर्मा को 200165 वोट मिले। यहां बताते चले कि शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी ने साल 2023 के विधानसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल की थी। लेकिन, उन्हें सीएम नहीं बनाया गया। बीजेपी ने मोहन यादव को मध्यप्रदेश का सीएम बनाया।
लेकिन, बीजेपी के दिग्गज नेता को बीजेपी ने लोकसभा का टिकट दिया। पीएम मोदी नरेंद्र मोदी भी विदिशा लोकसभा चुनावी सभा करने आए तो उन्होंने कहा कि शिवराज उनके पुराने मित्र हैं, और वह उन्हें दिल्ली ले जाने के लिए आए हैं। शिवराज की लोकप्रियता और उनके कामों पर जनता ने उन्हें बंपर वोट दिए हैं। शिवराज बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं।
एक जून को सातवें चरण के मतदान के बाद लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न हुए। एक जून को शाम 6.30 बजे के बाद से टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल आए। अधिकतर एग्जिट पोल में तीसरी बार मोदी सरकार बनती दिखी। लेकिन, दूसरी तरफ इस एग्जिट पोल से इंडिया गठबंधन के नेताओं ने किनारा कर लिया। इंडिया गठबंधन के नेताओं का कहना है कि वह एग्जिट पोल के आंकड़ों को नहीं मानते।
आम आदमी पार्टी से लेकर समाजवादी पार्टी, कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि 4 जून को 295 सीट जीतकर इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएंगे। वहीं, 4 जून को जब परिणाम का पिटारा खुला तो इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। सुबह के रूझानों के अनुसार, कभी एनडीए तो कभी इंडिया गठबंधन आगे दिखा।