मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं डोनाल्ड ट्रंप नहीं हूं। मैं अपनी आंखों के सामने अपने लोगों को पीड़ित नहीं देख सकता।' दरअसल, शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के लिए पार्टी के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत के साथ रिकॉर्ड कराए गए एक इंटरव्यू में ठाकरे ने यह बात कही है। हालांकि यह पूरा इंटरव्यू अभी सामने नहीं आया है, इसलिए सीएम के इस बयान का संदर्भ नहीं लगाया जा सकता। बता दें कि यह इंटरव्यू इस सप्ताह के अंतर में दो पार्ट में जारी किया जाएगा।
यहां सीएम ठाकरे ने संजय राउत के उस सवाल का जवाब दिया है। इंटरव्यू के इस टीजर में सीएम ठाकरे ने कहा, 'लॉकडाउन अभी भी जारी है। हम प्रतिबंधों में धीरे-धीरे ढील दे रहे हैं।' सीएम यह भी कह रहे हैं कि एक्जाम चाहने के बावजूद महाराष्ट्रकोरोना वायरस संकट इस समय उन्हें आयोजित नहीं कर सकता। मालूम हो कि राज्य के पर्यटन, पर्यावरण और प्रोटोकॉल मंत्री आदित्य ठाकरे ने अंतिम वर्ष के कॉलेज परीक्षा आयोजित करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने देश में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। ट्रंप ने कोरोना वायरस को लेकर कड़े प्रतिबंध लगाने से अब तक परहेज किया है।
महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल 3,27,031 मामले
बता दें कि महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 8,369 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 3,27,031 हो गए। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। विभाग ने यहां कहा कि दिन में 246 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 12,276 हो गई। 246 मौतों में से 62 मरीजों की मौत मुंबई में हुई। विभाग ने एक बयान में कहा कि मंगलवार को 7,188 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इससे राज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,82,217 हो गई।
पुणे से आए सबसे अधिक मामले
राज्य में पुणे में सबसे अधिक 1,678 नये मामले सामने आये जबकि मुंबई में 992 नये मामले सामने आये। मुंबई में कुल मामले अब 1,03,368 जबकि मृतक संख्या 5,817 है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र (एमएमआर) में अभी तक 2,06,221 मामले सामने आये हैं और 8,402 मरीजों की मौत हुई है। एमएमआर में मुंबई भी शामिल है। आज दिन में हुई कुल मौतों में से 62 मरीजों की मुंबई में और 40 पुणे शहर में हुई।
पिंपड़ी-चिंचवाड और औरंगाबाद नगर निगम क्षेत्रों में क्रमश: 15 और 12 मरीजों की मौत हुई। पुणे डिविजन में 3,301 नये मामले सामने आये। पुणे डिविजन में अभी तक 68,575 मामले सामने आये हैं और 1,946 मरीजों की मौत हुई है। पिंपरी-चिंचवाड नगर निगम क्षेत्र में 708 नये मामले सामने आये। नासिक जिले में 254 नये मामले सामने आये। विभाग ने कहा कि राज्य में ठीक होने की दर 55.72 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 3.75 प्रतिशत है। विभाग ने कहा कि राज्य में वर्तमान में 1,32,236 मरीज उपचाराधीन हैं। महाराष्ट्र में अभी तक 16,40,644 लोगों जांच की जा चुकी है।