VIDEO: बंदूकों के साथ पोज देकर युवक ने कहा-वेस्ट यूपी का डॉन बनना चाहता हूं, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार
By वैशाली कुमारी | Updated: July 20, 2021 17:35 IST2021-07-20T17:35:21+5:302021-07-20T17:35:21+5:30
गाजियाबाद निवासी ऋतिक मलिक ने अपना एक वीडियो शूट किया जिसमें वह बंदूक लहराते हुए यह कहते हुए दिखाई दे रहा है कि वह अपना नाम बनाने के लिए इस क्षेत्र का सबसे कुख्यात अपराधी बनना चाहता है।

गाजियाबाद निवासी ऋतिक मलिक वीडियो शूट में बंदूक लहराता दिखाई देता है ।
गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद का रहने वाला एक शख्स बंदूक के प्रति अपने प्यार का इजहार करने और वेस्ट यूपी का डॉन बनने की इच्छा जताने के बाद जेल पहुंच गया। टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार, गाजियाबाद निवासी ऋतिक मलिक ने अपना एक वीडियो शूट किया, जिसमें वह बंदूक लहराते हुए यह कहते दिखाई दे रहा है कि वह अपना नाम बनाने के लिए इस क्षेत्र का सबसे कुख्यात अपराधी बनना चाहता है। वीडियो को बॉलीवुड-स्टाइल स्पिन देने के लिए एक बैकग्राउंड स्कोर भी जोड़ा। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इस पर ध्यान दिया और उसे गिरफ्तार कर लिया। ट्रोनिका सिटी थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मलिक के पास से .315 बोर की एक देसी पिस्तौल और एक खिलौना बंदूक जब्त की गई है।
गिरफ्तारी के बाद गाजियाबाद के एसपी (ग्रामीण) इराज राजा ने पहले और बाद की तस्वीरें ट्वीट की और मजाक में लिखा, 'एक महान व्यक्ति' बंदूकों के प्यार के कारण गये जेल। हालांकि युवक ने बाद में अपनी गलती मान ली। भविष्य के लिए शुभकामनाएं।" मलिक ने कहा कि उसने लोगों में डर पैदा करने के लिए दो पिस्तौल (एक खिलौना बंदूक) के साथ फोटो और वीडियो अपलोड किया था। उन्होंने कहा कि आरोपी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक आपराधिक गिरोह के प्रमुख डॉन बनने की इच्छा रखता है।
पहली तस्वीर में कैप्शन में लिखा है, 'पहले मैं पश्चिम यूपी का 'डॉन' बनना चाहता था। तस्वीर के दूसरे कैप्शन में लिखा है, 'मैं डॉन नहीं बनना चाहता। मैं एक सामान्य जीवन जीना चाहता हूं। वो एक गलती थी।" सिंह के अनुसार, उन्हें भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) और 336 (जो मानव जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने ) के तहत गिरफ्तार किया गया है। मलिक पर आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी।