'...मुझे दूसरे अस्पताल ले चलो', मरने से पहले कोरोना मरीज ने खोली अस्पताल की पोल, वीडियो हुआ वायरल
By स्वाति सिंह | Updated: July 28, 2020 14:57 IST2020-07-28T14:48:45+5:302020-07-28T14:57:21+5:30
मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 मरीज ने अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक मरीज के शरीर से खून बह रहा था साथ ही उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। लेकिन इसके बावजूद उसे पूरे वार्ड में एक भी कर्मी दिखाई नहीं दे रहा था।

वीडियो में मरीज कह रहा है कि यहां व्यवस्थाएं नहीं है, मरीजों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
झांसी: देशभर में फैले कोरोना (Covid-19) के प्रकोप के बीच लगातार अस्पतालों को सवाल उठ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला एक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी (Jhanshi) से सामने आया है। यहां एक मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 मरीज ने अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है। हालांकि उस मरीज की कुछ घंटों में मौत हो गई। यह वीडियो विचलित करने वाला है। इसमें एक मरीज के शरीर से खून बह रहा था साथ ही उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। लेकिन इसके बावजूद उसे पूरे वार्ड में एक भी कर्मी दिखाई नहीं दे रहा था।
इस वीडियो में मरीज कह रहा है कि यहां व्यवस्थाएं नहीं है, मरीजों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वह कह रहा है कि उसे दूसरे अस्पताल ले जाया जाए। मरीज की मौत सोमवार को झांसी के मेडिकल कॉलेज में ही हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तभी से वायरल हो रहा है।
ये झांसी मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती मरीज का मौत से पहले का ख़ुद बनाया हुआ वीडियो। ना पानी की व्यवस्था, ना अन्य कोई व्यवस्था, मरीज आख़िरी समय तक कहता रह गया ‘दूसरी जगह शिफ़्ट कर दो’।
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) July 28, 2020
pic.twitter.com/P1QpRQ68vS
उत्तर प्रदेश मेंकोरोना वायरस से 30 और लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटो में कोविड-19 से 30 और रोगियों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 1456 पहुंच गयी है। अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस महामारी के 3578 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 70,493 हो गई हैं। सोमवार की शाम को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 के राजधानी लखनऊ में 312 नये मामले, कानपुर नगर 248, प्रयागराज में 162, वाराणसी 146, शाहजहांपुर 139, गाजीपुर 130, जौनपुर 116, तथा बरेली में 114 नये मामले सामने आये हैं।
लखनऊ में कोविड-19 से छह रोगियों की मौत
बुलेटिन के मुताबिक लखनऊ में कोविड-19 से छह रोगियों की मौत, कानपुर नगर में पांच, झांसी में तीन और प्रयागराज में दो मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा कई जनपदों में एक-एक रोगी की मौत हुई है। इसके अनुसार इस समय प्रदेश सक्रिय संक्रमण के मामले 26,204 है जबकि 42,833 रोगी स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है। राज्य में 26,227 रोगी पृथक वार्ड में भर्ती है।
इससे पहले प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में जांच का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में रविवार को एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए एक दिन में 1,06,962 नमूनों की जांच की गयी, जिसमें 3.5 प्रतिशत लोग ही संक्रमित पाये गये। उन्होंने बताया कि एक दिन में एक लाख से अधिक नमूनों की जांच करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है। इस प्रकार कोविड-19 की जांच में 19 लाख का आंकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक 19,41,259 नमूनों की जांच की गयी है।

