वीडियो: देव-दीपावली पर बनारस के घाटों की स्वर्ग जैसी सजावट की गई, आप भी देखिए अद्भुद नजारा

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: November 28, 2023 11:25 AM2023-11-28T11:25:10+5:302023-11-28T11:26:25+5:30

देव दीपावली पर घाटों की अद्भुद सजावट का गवाह बनने वाले विदेशी मेहमान अभिभूत नजर आए और इस खास आयोजन के लिए आमंत्रित किए जाने के लिए भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार का आभार जताया।

Video On Dev-Diwali ghats of Banaras were decorated like heaven see the amazing view | वीडियो: देव-दीपावली पर बनारस के घाटों की स्वर्ग जैसी सजावट की गई, आप भी देखिए अद्भुद नजारा

वाराणसी में देव दीपावली के अवसर पर ऐसा नजारा दिखा

Highlightsदेव-दीपावली पर बनारस के घाटों की स्वर्ग जैसी सजावट की गईविदेशी मेहमान अभिभूत नजर आएऐसा नजारा दिखा जिसे देखकर रह कोई मंत्रमुग्ध हो गया

वाराणसी: 27 नवंबर को वाराणसी में देव दीपावली के अवसर पर ऐसा नजारा दिखा जिसे देखकर रह कोई मंत्रमुग्ध हो गया। बनारस के घाटों को ऐसे सजाया गया था मानो पूरा देवलोक ही धरती पर उतर आया हो। इस अद्भुद नजारे को देखने के लिए कई विदेशी मेहमान भी आमंत्रित किए गए थे। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी में गंगा घाट पहुंचे थे। देव दीपावली पर घाटों की अद्भुद सजावट का गवाह बनने वाले विदेशी मेहमान अभिभूत नजर आए और इस खास आयोजन के लिए आमंत्रित किए जाने के लिए भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार का आभार जताया। 

यहां हम कुछ नजारे लेकर आए हैं जिन्हें देखने के बाद आप भी वाह-वाह करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में डेनमार्क के राजदूत फ्रेडी स्वेन के साथ बातचीत की।

देव दीपावली उत्सव में हिस्सा लेने पर भारत में ग्रीस के राजदूत दिमित्रियोस इओन्नौ ने कहा, "अविश्वसनीय अनुभव रहा। इससे हमें और करीब आने तथा भारतीय आध्यात्मिकता को बेहतर ढंग से समझने का मौका मिला

वाराणसी में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर 'देव दीपावली'

 

Web Title: Video On Dev-Diwali ghats of Banaras were decorated like heaven see the amazing view

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे