सड़क पार कर रहे सैकड़ों काले हिरणों का वीडियो हुआ चर्चित, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- ‘शानदार’

By भाषा | Published: July 29, 2021 12:54 PM2021-07-29T12:54:10+5:302021-07-29T14:54:45+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के भावनगर जिले के इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इसमें सैकड़ों काले हिरण सड़क पार करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Video of hundreds of black deer crossing the road became popular, PM Modi said 'fantastic' | सड़क पार कर रहे सैकड़ों काले हिरणों का वीडियो हुआ चर्चित, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- ‘शानदार’

सड़क पार करते सैकड़ों हिरण (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsगुजरात के भावनगर जिले में काला हिरण राष्ट्रीय उद्यान का है वीडियोप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए इसकी सराहना कीये वीडियो करीब एक मिनट का है, प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर टिप्पणी की और इसे ‘बेहतरीन’ बताया

भावनगर: गुजरात के भावनगर जिले में काला हिरण राष्ट्रीय उद्यान के पास एक सड़क को पार कर रहे सैकड़ों काले हिरणों का एक वीडियो सोशल मीडिया मंचों पर खूब चर्चित हो रहा है और इस नजारे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहना की।

उक्त वीडियो गुजरात सूचना विभाग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल की तरफ से बुधवार को साझा किया गया। विभाग ने ट्वीट किया, “करीब 3,000 काले हिरण भावनगर के काला हिरण राष्ट्रीय उद्यान में एक सड़क पार करते दिखे।”

सूचना विभाग की तरफ से साझा किए गए एक मिनट के इस वीडियो पर प्रधानमंत्री मोदी ने टिप्पणी की और इसे ‘बेहतरीन’ बताया। काले हिरण वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची के तहत संरक्षित हैं।

राष्ट्रीय उद्यान के क्षेत्र वन अधिकारी अंकुर पटेल के मुताबिक, काले हिरण एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते रहते हैं और यह वीडियो ग्राम रक्षक दल (जीआरडी) के एक जवान ने लिया था जिसकी तैनाती धोलेरा-भावनगर राजमार्ग पर पुलिस जांच चौकी पर थी।

पटेल ने बताया कि वीडियो में नजर आ रही सड़क वेलावदार गांव और राष्ट्रीय उद्यान को राजमार्ग से जोड़ती है।

अधिकारी ने बताया, “आंतरिक सड़क के दोनों तरफ दिख रही जमीन वन विभाग की है। रात की ड्यूटी के बाद लौटते वक्त जीआरडी के जवान ने सुबह में काले हिरणों को सड़क पार करते देखा और इस अद्भुत दृश्य को अपने मोबाइल फोन में कैद किया तथा सोशल मीडिया पर साझा किया।”

उन्होंने बताया, “वीडियो में, 700 से 800 काले हिरण देखे जा सकते हैं। इनमें से ज्यादातर मादा या किशोर हिरण थे, इसलिए उनका रंग भूरा था। केवल वयस्क नर हिरणों का रंग काला होता है।

Web Title: Video of hundreds of black deer crossing the road became popular, PM Modi said 'fantastic'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे