अर्ध विक्षिप्त महिला को अस्पताल परिसर से घसीटकर बाहर निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
By भाषा | Updated: February 20, 2021 21:42 IST2021-02-20T21:42:01+5:302021-02-20T21:42:01+5:30

अर्ध विक्षिप्त महिला को अस्पताल परिसर से घसीटकर बाहर निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
खरगोन (मप्र) 20 फरवरी मध्यप्रदेश के खरगोन जिला अस्पताल परिसर में एक पुरुष गार्ड द्वारा एक मानसिक रूप से अर्ध विक्षिप्त महिला को लोगों के सामने बांह पकड़कर घसीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस घटना को लेकर लोगों ने अस्पताल प्रशासन की निंदा की है।
वायरल वीडियो में अस्पताल परिसर में गार्ड निर्दयता से अज्ञात महिला को बांह पकड़कर घसीटते हुए दिखाई दे रहा है।
सूत्रों के अनुसार गार्ड ने बृहस्पतिवार को मानसिक तौर पर अस्वस्थ महिला को अस्पताल परिसर से बाहर जाने के लिये कहा और जब वह बाहर नहीं गई तो उसने महिला की बांह कथित तौर पर पकड़कर उसे परिसर के बाहर तक घसीटकर निकाला। आसपास खड़े लोग इस अमानवीय कृत्य के मूक दर्शक बनकर खड़े थे।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ दिव्यांश वर्मा ने कहा कि गार्ड और डॉक्टरों को इस प्रकार की घटना फिर से परिसर में नहीं होने देने की चेतावनी दी गयी है।
उन्होंने कहा कि मानवीय दृष्टि को देखते हुए ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर के निर्देश पर महिला को दरवाजे के पास से एम्बुलेंस गाड़ियों से बचाने के लिये हटाया गया था। कर्मचारियों को निर्देश दिये गये हैं कि आगे से पुलिस की जानकारी और सहयोग से इस तरह की कार्रवाई की जाये। इसबीच, जिला कलेक्टर अनुग्रह पी ने डॉ वर्मा, पुलिस और नगर पालिका को अर्ध विक्षिप्त महिला का पता लगाने तथा उसके खाने और कपड़ों की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिये हैं।
उन्होंने महिला को ढूंढने के बाद इन्दौर के अस्पताल में उपचार के लिये भेजने के भी निर्देश दिये हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।