पूर्वांचल दौरे पर वाराणसी पहुँचे पीएम मोदी, कहा- न्यू इंडिया के लिए किया जा रहा है न्यू वाराणसी का निर्माण

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 14, 2018 06:06 PM2018-07-14T18:06:05+5:302018-07-14T18:15:41+5:30

वाराणसी से पहले पीएम मोदी आजमगढ़ गये थे। पीएम मोदी ने आजमगढ़ में 341 किलोमीटर लम्बे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया। पीएम मोदी शनिवार रात वाराणसी स्थित डीएलडब्ल्यू गेस्ट हाऊस में रात्रि विश्राम करेंगे।

video Narendra Modi Speech in Varanasi and azamgarh | पूर्वांचल दौरे पर वाराणसी पहुँचे पीएम मोदी, कहा- न्यू इंडिया के लिए किया जा रहा है न्यू वाराणसी का निर्माण

पूर्वांचल दौरे पर वाराणसी पहुँचे पीएम मोदी, कहा- न्यू इंडिया के लिए किया जा रहा है न्यू वाराणसी का निर्माण

वाराणसी, 14 जुलाई: उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुँचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में एक रैली को सम्बोधित किया। पीएम मोदी ने वाराणसी में कहा कि न्यू इंडिया के निर्माण के लिए न्यू वाराणसी का निर्माण किया जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा, "इस (वाराणसी) की आत्मा प्राचीन है लेकिन शरीर आधुनिक है। शहर के हर कोने में संस्कृति और परंपरा बसी है और इसे 'स्मार्ट' होना है।"

पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने वाराणसी के विकास की उपेक्षा की और विकास परियोजनाएं रुकी रहीं। पीएम मोदी ने कहा, "...जब लोगों ने हमें वोट दिया और लखनऊ में बीजेपी सरकार को मौका दिया तो यह क्षेत्र विकास पथ पर अग्रसर हुआ।"

पीएम मोदी ने कहा, "जब भी मैं जापान के पीएम से मिलता हूँ वो वाराणसी से जुड़े अपने अनुभव हर मिलने वाले से बताते हैं। आपने जिस तरह फ्रांस के राष्ट्रपति का स्वागत किया वो अब भी उसकी तारीफ करते हैं। ये वाराणसी की संस्कृति है, वाराणसी का प्यार है।" पीएम मोदी ने कहा कि गंगा नदी से जुड़ी 200 परियोजनाओं के लिए 21 हजार करोड़ रुपये का बज़ट पारित किया गया है। पीएम नगरवासियों को गंगा में कूड़ा न फेंकने की नसीहत दी।

वाराणसी से पहले पीएम मोदी आजमगढ़ गये थे। पीएम मोदी ने आजमगढ़ में 341 किलोमीटर लम्बे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया। पीएम मोदी शनिवार रात वाराणसी स्थित डीएलडब्ल्यू गेस्ट हाऊस में रात्रि विश्राम करेंगे।

रविवार (15 जुलाई) को पीएम मोदी मिर्जापुर का दौरा करेंगे। मिर्जापुर में पीएम बाणसागर परियोजना का लोकार्पण और मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी मिर्जापुर में भी रैली को सम्बोधित करेंगे।

पीएम मोदी ने साल 2014 में हुए लोक सभा चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट से जीत हासिल की थी। पीएम मोदी ने आम चुनाव के दौरान खुद को गंगा माँ का गोद लिया हुआ बेटा बताया था।


लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें।

Web Title: video Narendra Modi Speech in Varanasi and azamgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे