Video: लालू यादव ने कहा, "हनुमान चालीसा पढ़ता है मस्जिद के सामने जाकर, इरिटेट करता है मुसलमानों को"
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 9, 2022 18:29 IST2022-10-09T18:25:57+5:302022-10-09T18:29:31+5:30
लालू प्रसाद यादव ने राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि आज सांप्रदायिकता इस तरह से बढ़ गई है कि ये सब मस्जिद के सामने जाकर हनुमान चालीसा पढ़ता है, ताकि मुसलमान इरिटेट होकर रिएक्ट करे।

फाइल फोटो
दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव भाजपा पर जबरदस्त हमला करते हुए कहा कि 2014 में ही हमने इस बात को चेताया था कि अगर ये लोग आ गये तो देश टूट जाएगा। उन्होंने कहा कि आज यही हो रहा है, देश टूट रहा है। ये लोग अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न कर रहे हैं।
नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में लालू यादव ने कहा कि देश में अस्थीरता का माहौल है। सांप्रदायिकता की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा, ये सब हनुमान चालीसा पढ़ता है, मस्जिद के सामने, जानबूझ कर इरिटेट करता है ताकि मुसलमान रिएक्ट करे। ये लोग देश के माहौल को खराब कर रहे हैं। सभी हिंदूओं और मुसलमानों को मिलकर रहना है।
राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने लालू प्रसाद यादव के भाषण का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा, "लालू प्रसाद यादव का संदेश है ‘एकता और भाईचारे को बढ़ाओ, भाजपा अपने आप ख़त्म हो जाएगी’"
दिल्ली में सम्पन्न राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के दौरान आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @laluprasadrjd जी का बड़ा संदेश:
— अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, राजद (@MinoritycellRJD) October 9, 2022
‘एकता और भाईचारे को बढ़ाओ, भाजपा अपने आप ख़त्म हो जाएगी’@yadavtejashwi@RJDforIndia@yuva_rajad@DelhiRJDpic.twitter.com/SJXoIjrtc1
इसके साथ ही राजद प्रमुख ने कहा कि ये फिरकापरस्त लोग है, ऐसे लोगों से देश की जनता को सावधान रहना चाहिए क्योंकि इनका उद्देश्य सिर्फ गद्दी पाना है और इसके लिए वो जनता को धर्म के नाम पर भड़का कर वोट बटोरने का काम कर रहे हैं। देश में बढ़ती गरीबी, अशिक्षा और बेरोजगारी पर बात करने के लिए इनके पास कुछ भी नहीं है। ये लोग केवल मंदिर-मस्जिद करता है और युवा लोगों को बरगलाने का काम करते है।
मालूम हो कि राजद की राष्ट्रीय कार्यकरिणी की बैठक में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को लगातार 12वीं बार निर्विरोध पार्टी का अध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेज प्रताप यादव समेत समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। लेकिन बैठक में बिहार राजद के प्रमुख जगदानंद सिंह के शामिल न होने के कारण इस बात की अटकलें लग रही हैं कि वो पार्टी से नाराज चल रहे हैं और हो सकता है कि पार्टी से इस्तीफा भी दे दें।
वहीं राष्ट्रीय अधिवेशन में उस समय बवाल हो गया, जब लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और नीतीश सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव बेहद गुस्से में पार्टी बैठक छोड़कर बाहर निकल गये। तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाया कि पार्टी के महासचिव श्याम रजक ने उन्हें, उनकी बहन और उनके निजी पीए को गाली दी।
मामले में प्रतिक्रिया देते हुए श्याम रजक वे कहा कि वो किसी को क्या गाली देंगे। वो दलित समुदाय से आते हैं औऱ दलित बंधुआ मजदूर होता है। इस नाते तेज प्रताप को कुछ भी कहने का अधिकार है।