Video: उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को टिकट देने का विरोध कर रही महिला कार्यकर्ता से मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

By स्वाति सिंह | Updated: October 11, 2020 11:36 IST2020-10-11T11:36:51+5:302020-10-11T11:36:51+5:30

तारा यादव का कहना था कि पार्टी ने गलत आदमी को टिकट दिया, जो रेपिस्ट है।  तारा यादव साफ छवि वाले शख्स को टिकट देने की मांग कर रही थीं, जिस बात को लेकर मारपीट शुरू हो गई।

Video: Female activist tara yadav protesting against giving ticket to Congress candidate in by-election, video goes viral | Video: उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को टिकट देने का विरोध कर रही महिला कार्यकर्ता से मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। विवाद की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई

Highlightsदेवरिया सदर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुकुंद मणि भास्कर को टिकट दिए जाने पर एक महिला कार्यकर्ता ने जमकर हंगामा किया घटना को लेकर NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट किया है और इस पर संज्ञान लेने की बात कही

देवरिया: उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में देवरिया सदर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुकुंद मणि भास्कर को टिकट दिए जाने से नाराज महिला नेता ने शनिवार को टाउनहाल स्थित पार्टी कार्यालय पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सचिन नाइक पर गुलदस्ता फेंककर मारने की कोशिश की। जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिला के साथ मारपीट भी की। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। विवाद की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई।

कांग्रेस दफ्तर में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देख जा सकता है कि कांग्रेसी, महिला कार्यकर्ता की पिटाई कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सचिन नायक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे, तभी तारा यादव नाम की महिला कार्यकर्ता मीटिंग में पहुंची। उन्होंने कांग्रेस उमीदवार मुकुंद भास्कर मणि को  टिकट दिए जाने का विरोध किया। 

तारा यादव का कहना था कि पार्टी ने गलत आदमी को टिकट दिया, जो रेपिस्ट है।  तारा यादव साफ छवि वाले शख्स को टिकट देने की मांग कर रही थीं, जिस बात को लेकर मारपीट शुरू हो गई। इस घटना को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट किया है और इस पर संज्ञान लेने की बात कही। बता दें कि उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर आगामी 3 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं

Web Title: Video: Female activist tara yadav protesting against giving ticket to Congress candidate in by-election, video goes viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे