VIDEO: जयपुर अग्निकांड का CCTV फुटेज आया सामने, देखें भयानक मंजर का वो पल

By रुस्तम राणा | Updated: December 20, 2024 14:30 IST2024-12-20T14:30:52+5:302024-12-20T14:30:52+5:30

शुक्रवार की सुबह जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुई भीषण टक्कर में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 35 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। इस टक्कर में 30 से ज़्यादा गाड़ियाँ जलकर राख हो गईं और उनसे निकलने वाला काला धुआँ आसमान में फैल गया। यह हादसा पेट्रोल पंप के पास हुआ।

VIDEO: CCTV footage of Jaipur fire incident surfaced, see that moment of the horrific scene | VIDEO: जयपुर अग्निकांड का CCTV फुटेज आया सामने, देखें भयानक मंजर का वो पल

VIDEO: जयपुर अग्निकांड का CCTV फुटेज आया सामने, देखें भयानक मंजर का वो पल

Highlights दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक लोग घायल हो गएपुलिस ने कहा कि सभी वाहनों की गहन जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगीप्रॉपर्टी के सर्विलांस वीडियो में कुछ ही सेकंड में आग लग गई और तबाही का मंज़र देखने को मिला

जयपुर: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर गैस टैंकर के दूसरे वाहनों से टकराने की घटना के नज़दीक एक प्रॉपर्टी के सर्विलांस वीडियो में कुछ ही सेकंड में आग लग गई और तबाही का मंज़र देखने को मिला। दूसरे वीडियो में टैंकर के दूसरे वाहनों से टकराने के बाद सड़क पर धुआँ उठता दिखा, जिससे धमाका हुआ और आग लग गई।

शुक्रवार की सुबह जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुई भीषण टक्कर में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 35 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। इस टक्कर में 30 से ज़्यादा गाड़ियाँ जलकर राख हो गईं और उनसे निकलने वाला काला धुआँ आसमान में फैल गया। यह हादसा पेट्रोल पंप के पास हुआ।

अधिकारियों ने कहा कि ऐसी संभावना है कि कुछ लोग अपने वाहनों से बाहर नहीं निकल पाए और अंदर ही जल गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें लगभग एक किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं, क्योंकि एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां दुर्घटनास्थल की ओर दौड़ रही थीं।

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि सभी वाहनों की गहन जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Web Title: VIDEO: CCTV footage of Jaipur fire incident surfaced, see that moment of the horrific scene

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे