Video: भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने की मुसलमानों के बायकॉट की अपील, सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "मोदी जी कब तक ऐसे ही नफ़रत फैलवाते रहेंगे?"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 9, 2022 20:15 IST2022-10-09T20:12:14+5:302022-10-09T20:15:23+5:30

भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने अपने भाषण में समुदाय विशेष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अगर इस समुदाय को सबक सिखाना हैं तो उनसे जुड़े लोगों की रेहड़ी-पटरी और दुकान से कोई समाना मत खरीदो।

Video: BJP MP Pravesh Verma appealed for boycott of Muslims, Supriya Shrinet said, "How long will Modi ji continue to spread hatred like this?" | Video: भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने की मुसलमानों के बायकॉट की अपील, सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "मोदी जी कब तक ऐसे ही नफ़रत फैलवाते रहेंगे?"

फाइल फोटो

Highlightsभाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने की अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणीअगर समुदाय विशेष का दिमाग और तबीयत ठीक करनी है तो उनका टोटल बायकॉट कर दोकांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि कब तक ऐसे ही नफ़रत फैलवाते रहेंगे?

दिल्ली: पश्चिम दिल्ली से भाजपा के लोकसभा सांसद प्रवेश वर्मा ने उत्तर-पूर्व दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में अल्पसंख्यक समुदाय के तीन आरोपियों द्वारा दलित युवक मनीष की हत्या के बाद आयोजित एक कार्यक्रम में अल्पसंख्यकों के सामाजिक बहिष्कार की अपील की।

सांसद प्रवेश वर्मा ने अपने भाषण में समुदाय विशेष पर तीखा हमला करते हुए सभा में मौजूद लोगों से कहा कि अगर वो इस समुदाय को सबक सिखाना चाहते हैं तो उनसे जुड़े लोगों की रेहड़ी-पटरी और दुकान से कोई समाना न खरीदें और उनका आर्थिक बहिष्कार करें।

प्रवेश वर्मा के इस आपत्तिजनक भाषण का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा, यह भाजपा सांसद मंच से खुलेआम मुसलमानों के पूर्ण बहिष्कार की मांग कर रहा है। नफ़रत भड़काने के लिए इसकी जगह जेल में है। मीटिंग सरकारी अनुमति, पुलिस की मौजूदगी में हुई। आखिर दिल्ली पुलिस कब एक्शन लेगी। मीडिया मौन व्रत कब तोड़ेगा? मोदी जी कब तक ऐसे ही नफ़रत फैलवाते रहेंगे?"

सांसद प्रवेश वर्मा ने सभा में जुटे लोगों से कहा कि अगर समुदाय विशेष का दिमाग और तबीयत ठीक करनी है तो उनका टोटल बायकॉट कर दो। वो ऐसे नहीं सुधरने वाले हैं। उनसे कोई सामान न खरीदो। उनकी जेब में पैसा मत जाने दो। जब पैसा मिलना बंद हो जाएगा तो यह समुदाय अपने आप लाइन पर आ जाएगा।

इतना ही नहीं सांसद प्रवेश वर्मा ने भाषण के क्रम में आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी काफी तीखा हमला किया और उन्हें भी अपशब्द कहा।

भाजपा नेता वर्मा ने कहा कि दिल्ली का मुख्यमंत्री बहरूपिया है। वो टोपी पहन कर हिंदुओं को गाली देता है, भगवान को गाली देता है। उसके मंत्री कह रहे हैं कोई राम-कृष्ण की पूजा मत करो।

बहरूपिया केजरीवाल गुजरात में घूम-घूमकर खुद को राम और कृष्ण का भक्त बता रहा है। गुजरात की जनता उसे अच्छे से पहचान रही है। वो कुछ भी ले, वहां उसकी दाल नहीं गलने वाली है।

Web Title: Video: BJP MP Pravesh Verma appealed for boycott of Muslims, Supriya Shrinet said, "How long will Modi ji continue to spread hatred like this?"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे