वीडियो: पुलिस के जवान ने डूब रहे कांवरिए को जान की बाजी लगाकर बचाया, हरिद्वार में हादसा टला

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: July 5, 2023 07:19 PM2023-07-05T19:19:55+5:302023-07-05T19:21:51+5:30

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि डूब रहे कांवरिए को देखकर लोग शोर मचा रहे हैं। यात्री खुद से गहरे पानी से बाहर आने की कोशिश करता है लेकिन कामयाब नहीं हो पाता। इसी बीच उत्तराखंड जल पुलिस के जवान सनी कुमार दौड़ते हुए गंगा में छलांग लगा देते हैं।

Video A policeman saved a drowning Kanwariya by risking his life accident averted in Haridwar | वीडियो: पुलिस के जवान ने डूब रहे कांवरिए को जान की बाजी लगाकर बचाया, हरिद्वार में हादसा टला

डूब रहे कांवरिए को पुलिस के जवान ने बचाया

Highlights कांवर यात्रा के दौरान हरिद्वार में हादसा टलाडूब रहे कांवरिए को पुलिस के जवान ने बचायाघटना का वीडियो सामने आया

हरिद्वार: कांवर यात्रा के दौरान हरिद्वार में पवित्र स्नान के दौरान डूब रहे दो तीर्थयात्रियों को बचाने के लिए गंगा में पुलिस के एक जवान ने छलांग लगा दी। उत्तराखंड जल पुलिस के जवान ने समय पर साहस दिखाते हुए डूब रहे कांवर यात्री को बाहर निकाला जिससे उसकी जान बच गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया  पर वायरल हो रहा है।  गंगा में कूदकर श्रद्धालुओं की जान बचाने वाले पुलिसकर्मी की खूब सराहना भी हो रही है।

दोनों व्यक्तियों की पहचान हरियाणा के कुरूक्षेत्र के सागर और आगरा, उत्तर प्रदेश के रोहन के रूप में की गई। पुलिसकर्मी की पहचान सनी कुमार के रूप में की गई। यह पता चला कि पवित्र जल लाने का प्रयास करते समय वे गहराई में फिसल गये थे। 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि डूब रहे कांवरिए को देखकर लोग शोर मचा रहे हैं। यात्री खुद से गहरे पानी से बाहर आने की कोशिश करता है लेकिन कामयाब नहीं हो पाता। इसी बीच उत्तराखंड जल पुलिस के जवान सनी कुमार दौड़ते हुए गंगा में छलांग लगा देते हैं। 

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद नौकरशाहों के साथ-साथ कई लोगों ने पुलिसकर्मी की सतर्कता और समय पर बचाव के लिए उसकी सराहना की।  आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार ने ट्विटर पर कहा, "उत्तराखंड पुलिस कर्मियों द्वारा साहस का अद्भुत प्रदर्शन। इस कार्य के कारण, किसी को अपना जीवन वापस मिल गया। सनी कुमार को हार्दिक सराहना।"

एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने घटना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश भर से परिसर में आने वाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जल पुलिस और ड्रोन-आधारित निगरानी सहित 7000 पुलिस कर्मी तैनात हैं। उन्होंने कावड़ यात्रा के दौरान स्वच्छता बनाए रखने की भी जरूरत बताई और श्रद्धालुओं से सहयोग मांगा। साथ ही एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने कांवरियों से सावधान और सतर्क रहने की अपील की।

बता दें कि सावन के पवित्र महीने में लाखों श्रद्धालु हरिद्वार जाकर गंगा का जल लाते हैं और शिव मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं। 

Web Title: Video A policeman saved a drowning Kanwariya by risking his life accident averted in Haridwar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे