विधानसभा चुनावः PM मोदी ने कांग्रेस को जीत की दी बधाई, कहा-BJP जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करती है

By भाषा | Published: December 11, 2018 11:22 PM2018-12-11T23:22:13+5:302018-12-11T23:48:49+5:30

मोदी ने कहा, “जीत-हार जीवन का हिस्सा है। आज का परिणाम लोगों की सेवा और भारत के विकास के लिए और कठिन मेहनत करने के हमारे संकल्प को अधिक मजबूत बनाएगा।” 

Victory and Defeat Integral Part Of Life says PM narendra Modi After Election Results | विधानसभा चुनावः PM मोदी ने कांग्रेस को जीत की दी बधाई, कहा-BJP जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करती है

विधानसभा चुनावः PM मोदी ने कांग्रेस को जीत की दी बधाई, कहा-BJP जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करती है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनावों में जीत पर मंगलवार को कांग्रेस को बधाई दी। भारतीय जनता पार्टी की हार पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जनादेश को विनम्रता के साथ स्वीकार करती है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर तेलंगाना में एकतरफा जीत के लिए निवर्तमान मुख्यमंत्री के सी राव को भी बधाई दी। उन्होंने मिजोरम में विजय के लिए मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को भी बधाई दी।

अपने मजबूत गढ़ों में झटके के बाद मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि उन्होंने रात-दिन मेहनत की और वह उन्हें सलाम करते हैं।

मोदी ने कहा, “जीत-हार जीवन का हिस्सा है। आज का परिणाम लोगों की सेवा और भारत के विकास के लिए और कठिन मेहनत करने के हमारे संकल्प को अधिक मजबूत बनाएगा।” 

उन्होंने ट्वीट किया, “जीत के लिए कांग्रेस को बधाई। तेलंगाना में भारी जीत के लिए केसीआर गारु और मिजोरम में विजय के लिए मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को बधाई।” प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लोगों को भाजपा को मौका देने के लिए धन्यवाद दिया।

मोदी ने कहा, “इन राज्यों में भाजपा की सरकारों ने लोगों के कल्याण के लिए बिना रूके काम किया।” भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने के सी राव को जीत की बधाई दी।

इधर, भाजपा की हार के बाद राजनीतिक जानकारों ने कहा है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन के बाद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष गम्भीर चुनौती पेश करते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उनका असल इम्तहान अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में होगा।

हिंदी भाषी क्षेत्र के इन तीन प्रमुख राज्यों में कांग्रेस ने यह कामयाबी उस वक्त हासिल की है जब गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभाले एक साल हुए हैं। वैसे दो राज्यों तेलंगाना और मिजोरम में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है।

 

Web Title: Victory and Defeat Integral Part Of Life says PM narendra Modi After Election Results

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे