शादी के लिए राजस्थान पहुंचे विक्की और कैटरीना
By भाषा | Updated: December 6, 2021 21:26 IST2021-12-06T21:26:00+5:302021-12-06T21:26:00+5:30

शादी के लिए राजस्थान पहुंचे विक्की और कैटरीना
जयपुर, छह दिसंबर बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी शादी के लिए सोमवार को राजस्थान पहुंचे। इनकी शादी सवाईमाधोपुर जिले के एक होटल में होनी है।
जयपुर हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि दोनों आठ अन्य लोगों के साथ सोमवार रात एक चार्टर्ड उड़ान से जयपुर हवाई अड्डे पहुंचे। यहां से वे सड़क मार्ग से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।
सूत्र ने बताया कि दिन में कैटरीना की एक बहन सहित कुछ अन्य मेहमान नियमित उड़ानों से यहां पहुंचे।
शादी समारोह सात से 10 दिसंबर तक सवाई माधोपुर जिले के लग्जरी होटल में तब्दील किए गए एक किले में होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।