उपराष्ट्रपति चुनाव 2025ः राधाकृष्णन या सुदर्शन रेड्डी?, किसे वोट करेंगे एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 7, 2025 13:32 IST2025-09-07T13:31:15+5:302025-09-07T13:32:06+5:30

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी लोकसभा में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) का प्रतिनिधित्व करते हैं।

Vice Presidential Election 2025 Radhakrishnan or Sudarshan Reddy Who will AIMIM President Asaduddin Owaisi vote for | उपराष्ट्रपति चुनाव 2025ः राधाकृष्णन या सुदर्शन रेड्डी?, किसे वोट करेंगे एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी

file photo

Highlightsपार्टी का समर्थन देने का शनिवार को ऐलान किया। तेलंगाना सीएमओ ने आज मुझसे बात की।

हैदराबादः एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को अपनी पार्टी का समर्थन देने का शनिवार को ऐलान किया। ओवैसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि "तेलंगाना सीएमओ" ने उनसे बात की और नौ सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में रेड्डी की उम्मीदवारी का समर्थन करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, "तेलंगाना सीएमओ ने आज मुझसे बात की और अनुरोध किया कि हम उपराष्ट्रपति चुनाव में न्यायमूर्ति सुदर्शन रेड्डी का समर्थन करें।

एआईएमआईएम न्यायमूर्ति रेड्डी को अपना समर्थन देगी जो हैदराबाद के हैं और सम्मानित न्यायविद हैं। हैदराबाद के सांसद ने कहा कि उन्होंने उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश रेड्डी से बात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। ओवैसी लोकसभा में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) का प्रतिनिधित्व करते हैं।

Web Title: Vice Presidential Election 2025 Radhakrishnan or Sudarshan Reddy Who will AIMIM President Asaduddin Owaisi vote for

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे