Vice-President Election 2022: विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के पक्ष में वोट देने का निर्णय, शिबू सोरेन ने की घोषणा 

By एस पी सिन्हा | Published: August 3, 2022 03:34 PM2022-08-03T15:34:23+5:302022-08-03T15:35:41+5:30

Vice-President Election 2022: झामुमो ने राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई को हुए चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान किया था.

Vice-President Election 2022 Shibu Soren announced Decision vote opposition candidate Margaret Alva | Vice-President Election 2022: विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के पक्ष में वोट देने का निर्णय, शिबू सोरेन ने की घोषणा 

पार्टी प्रमुख शिबू सोरेन ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा यूपीए के साथ होगी.

Highlightsझारखंड मुक्ति मोर्चा के वर्तमान में लोकसभा में एक और राज्यसभा में दो सांसद हैं.उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए 6 अगस्त को मतदान होना है.उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त होगा.

रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने बुधवार को यहां घोषणा की कि झामुमो उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के पक्ष में मतदान करेगा.झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उपराष्ट्रपति चुनाव में पार्टी ने विपक्षी एकता में शामिल होने का फैसला लिया है.

पार्टी प्रमुख शिबू सोरेन ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा यूपीए के साथ होगी. इस बाबत झामुमो की ओर से पार्टी ने सभी सांसदों से मार्गेट अल्वा के पक्ष में वोट देने का निर्देश दिया है.

शिबू सोरेन की ओर सांसदों को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि आप अवगत हैं कि आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव में प्रतिपक्ष की ओर से मार्गरेट अल्वा उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं. विचार के बाद उपराष्ट्रपति चुनाव में मार्गरेट अल्वा के पक्ष में मतदान का निर्णय लिया गया है.

उन्होंने लिखा है कि आप सभी सांसदों को निर्देशित किया जाता है कि 6 अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में मार्गरेट अल्वा के पक्ष में मतदान करें. उपराष्ट्रपति चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के तीन सांसद शिबू सोरेन, विजय हांसदा और महुआ माजी मतदाता हैं.

उल्लेखनीय है कि झामुमो ने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की उमीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में सभी विधायकों और सांसदों को मतदान करने का निर्देश दिया था. आजादी के बाद पहली बार किसी आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनने का गौरव प्राप्त हुआ. बता दें कि उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए 6 अगस्त को मतदान होना है. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त होगा.

Web Title: Vice-President Election 2022 Shibu Soren announced Decision vote opposition candidate Margaret Alva

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे