विहिप सोमवार को शुरू करेगी धर्मांतरण के विरूद्ध राष्ट्रव्यापी अभियान

By भाषा | Updated: December 18, 2021 22:42 IST2021-12-18T22:42:07+5:302021-12-18T22:42:07+5:30

VHP will start nationwide campaign against conversion on Monday | विहिप सोमवार को शुरू करेगी धर्मांतरण के विरूद्ध राष्ट्रव्यापी अभियान

विहिप सोमवार को शुरू करेगी धर्मांतरण के विरूद्ध राष्ट्रव्यापी अभियान

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ‘गैर कानूनी ’ धर्मांतरण के विरूद्ध कड़े कानून बनाने के लिए दबाव बनाते हुए सोमवार से 11 दिनों का अभियान चलाएगी। वह यह सुनिश्चित करने के लिए कानूनी प्रावधान की भी मांग करेगी कि इस्लाम या ईसाइयत अपनाने वाले आदिवासियों को संविधान के तहत अनुसूचित जाति/जनजाति को उपलब्ध आरक्षण एवं अन्य फायदे नहीं मिले।

विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस राष्ट्रव्यापी अभियान से पूर्व विहिप ने भाजपा, कांग्रेस, जदयू, राजद, आप, तृणमूल कांग्रेस, माकपा एवं नेशनल काफ्रेंस से संपर्क किया एवं उनसे धर्मांतरण-निरोधक कानून तथा अन्य धर्म अपनाने के लिए अपना धर्म छोड़ने वाले आदवासियों को आरक्षण एवं अन्य फायदों का लाभ उठाने से रोकने के वास्ते संविधान में संशोधन की उसकी मांग का समर्थन करने का अनुरोध किया।

हालांकि उन्होंने यह भी नहीं बताया कि विहिप ने अपनी मांग के समर्थन में किन किन सांसदों से संपर्क किया।

कुमार ने कहा कि इस अभियान के दौरान हिंदू समाज को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम किये जाएंगे तथा कार्यक्रम का समापन 31 दिसंबर को होगा।

उन्होंने कहा , ‘‘ जिन लोगों ने अन्य धर्म को अपना लिया है, उन्हें वापस हिंदू धर्म में लाने का प्रयास किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि धर्मांतरण में लगे लोगों को बेनकाब करने के लिए साहित्य और पर्चे बांटे जाएंगे तथा जनसभाएं एवं छोटी सभाएं की जाएंगी तथा लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि हिंदू समाज हिंदू विरोधी हरकतों को देख पायें एवं उन्हें रोक पायें।

उन्होंने दावा किया, ‘‘ ऐसा कुछ नहीं है कि लोग स्वविवेक से अन्य धर्मों को अपना रहे हैं। उन्हें लालच, भय या धोखा से धर्मांतरित किया जा रहा है।’’

कुमार ने कहा कि लालच, भय या धोखा से कोई धर्मांरण संविधान में प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता एवं व्यक्ति की गरिमा के विरूद्ध है। उन्होंने कहा, ’’ ऐसे धर्मातरण के विरूद्ध राज्यों एवं केंद्र द्वारा कानून बनाया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: VHP will start nationwide campaign against conversion on Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे