विधानसभा चुनावों में नोटा के खाते में पड़े बेहद कम वोट

By भाषा | Published: May 2, 2021 10:53 PM2021-05-02T22:53:49+5:302021-05-02T22:53:49+5:30

Very few votes in NOTA account in assembly elections | विधानसभा चुनावों में नोटा के खाते में पड़े बेहद कम वोट

विधानसभा चुनावों में नोटा के खाते में पड़े बेहद कम वोट

नयी दिल्ली, दो मई देश के पांच राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में बहुत कम संख्या में लोगों ने नोटा (उपरोक्त में से कोई नहीं) का बटन दबाया है। पांचों राज्यों में वोटों की गिनती और परिणाम की घोषणा रविवार को जारी है।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, असम में कुल मतदाताओं में से 1,54,399 लोगों (1.22 प्रतिशत) ने नोटा को चुना।

केरल में 91,715 (0.5 प्रतिशत) मतदाताओं ने नोटा को चुना। वहीं केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में 1.30 प्रतिशत (9,006) मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया।

तमिलनाडु में नोटा चुनने वालों की संख्या 0.78 प्रतिशत (1,84,604) रही। वहीं पश्चिम बंगाल में 5,23,001 मतदाताओं (1.1 प्रतिशत) ने नोटा का विकल्प चुना।

रविवार देर रात या सोमवार सुबह तक सभी सीटों पर परिणाम आने के बाद इन आंकड़ों में बदलाव हो सकता है।

उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर 2013 में ईवीएम में नोटा का विकल्प डाला गया और उसका अपना चिन्ह भी है।

सितंबर 2013 में उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद निर्वाचन आयोग ने ईवीएम में अंतिम बटन को नोटा का बटन बनाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Very few votes in NOTA account in assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे