VAV Bypoll Results: वाव विधानसभा सीट पर कांग्रेस 304 वोट से आगे, सत्तारूढ़ भाजपा को लग सकता है झटका

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 23, 2024 09:53 IST2024-11-23T09:52:11+5:302024-11-23T09:53:10+5:30

VAV Bypoll Results: अधिकारियों ने बताया कि 13 नवंबर को हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जगना गांव स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में सुबह आठ बजे शुरू हुई।

VAV Bypoll Results 2024 live updates Congress leads 304 votes in ruling BJP may face a shock | VAV Bypoll Results: वाव विधानसभा सीट पर कांग्रेस 304 वोट से आगे, सत्तारूढ़ भाजपा को लग सकता है झटका

file photo

Highlightsउपचुनाव के दौरान 70.55 प्रतिशत मतदान हुआ था। वीवीपैट मशीनों के माध्यम से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।वाव सीट कांग्रेस विधायक गेनीबेन ठाकोर के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई थी।

VAV Bypoll Results: गुजरात के बनासकांठा जिले की वाव विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतों की गिनती शनिवार को जारी है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी कांग्रेस के बीच इस सीट पर मुख्य मुकाबला है। कांग्रेस प्रत्याशी 304 वोट से आगे हैं। सत्तारूढ़ भाजपा को झटका लग सकता है। निर्वाचन आयोग के शुरुआती रुझान में आंकड़े आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि 13 नवंबर को हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जगना गांव स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में सुबह आठ बजे शुरू हुई।

गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने बताया कि मतगणना केंद्र पर करीब 160 निर्वाचन अधिकारी और गुजरात पुलिस तथा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के 400 कर्मियों को तैनात किया गया है। इस सीट पर उपचुनाव के दौरान 70.55 प्रतिशत मतदान हुआ था।

कुल 3.10 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से लगभग 2.19 लाख मतदाताओं ने 321 मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के माध्यम से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वाव सीट कांग्रेस विधायक गेनीबेन ठाकोर के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई थी।

गेनीबेन जून में बनासकांठा से लोकसभा के लिए चुनी गई थीं। कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व विधायक गुलाबसिंह राजपूत और भाजपा के स्वरूपजी ठाकोर मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैं, लेकिन भाजपा के बागी मावजी पटेल की मौजूदगी ने उपचुनाव को त्रिकोणीय मुकाबला बना दिया है। 

Web Title: VAV Bypoll Results 2024 live updates Congress leads 304 votes in ruling BJP may face a shock

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे