वरुण गांधी ने योगी से किया किसानों की समस्याएं दूर करने का आग्रह

By भाषा | Updated: September 12, 2021 16:28 IST2021-09-12T16:28:44+5:302021-09-12T16:28:44+5:30

Varun Gandhi urges Yogi to solve farmers' problems | वरुण गांधी ने योगी से किया किसानों की समस्याएं दूर करने का आग्रह

वरुण गांधी ने योगी से किया किसानों की समस्याएं दूर करने का आग्रह

लखनऊ, 12 सितंबर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आगामी सत्र में गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य कम से कम 400 रुपये प्रति क्विंटल करने और किसानों के समस्त बकाया गन्ना मूल्य का तत्काल भुगतान कराने का आग्रह किया है।

भाजपा सांसद ने शनिवार को मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि योगी सरकार ने पिछली सरकारों के मुकाबले बकाया गन्ना मूल्य का ज्यादा भुगतान कराया है लेकिन कुछ बकाया अब भी है। गांधी ने कहा कि गन्ना किसानों की आर्थिक समस्याओं, बढ़ती लागत और महंगाई को देखते हुए सरकार आगामी सत्र में गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर कम से कम 400 रुपये प्रति क्विंटल घोषित करे और समस्त बकाया गन्ना मूल्य का तत्काल भुगतान कराए।

उन्होंने पत्र में बटाईदार किसानों को भी चीनी मिलों में अपना गन्ना बेचने की सुविधा उपलब्ध कराने, धान की पूरी फसल की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सुनिश्चित कराने, गेहूं और धान की सरकारी खरीद पर 200 रुपये प्रति क्विंटल का अलग से बोनस देने, किसानों को कृषि कार्यों के लिए बिजली की दरों में तत्काल कमी कर राहत देने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में छुट्टा पशुओं की समस्या का स्थायी समाधान निकालने का भी आग्रह किया है।

गांधी ने पत्र में यह भी आग्रह किया है कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत दिए जाने वाले 6000 रुपये में इतनी ही और धनराशि अतिरिक्त देने पर विचार करे तथा साथ ही बढ़ती कृषि लागत को देखते हुए कृषि कार्यों में इस्तेमाल होने वाले डीजल पर किसानों को कम से कम 20 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी दी जाए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा मनरेगा योजना के मजदूरों को कृषि कार्यों में भी शामिल किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Varun Gandhi urges Yogi to solve farmers' problems

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे