कर्नाटक पुलिसकर्मियों ने नक्सल हमला मामले में वरवर राव को हिरासत में लिया

By भाषा | Updated: July 3, 2019 20:46 IST2019-07-03T20:46:39+5:302019-07-03T20:46:39+5:30

नक्सली नेता साकेत राजन उर्फ़ प्रेम छह फरवरी 2005 को कर्नाटक के चिक्कमगलूर जिले में एक मुठभेड़ में मारा गया था। इसके जवाब में पांच दिन बाद नक्सलियों ने तुमकुर जिले में कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस (केएसआरपी) बटालियन पर हमला किया था और केआरएसपी के सात कर्मियों तथा एक अन्य व्यक्ति की हत्या कर दी।

Varavara Rao, an accused in Bhima Koregaon case has been taken into custody by Karnataka Police | कर्नाटक पुलिसकर्मियों ने नक्सल हमला मामले में वरवर राव को हिरासत में लिया

वरवर राव को 2005 के तुमकुर नक्सल हमले के सिलसिले में बुधवार को अपनी हिरासत में ले लिया।

Highlightsएक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बेंगलुरु पुलिस ने राव को अपनी हिरासत में लिया है।राव को एल्गार परिषद मामले में पिछले साल 28 अगस्त को अन्य मानवाधिकार कार्यकर्ताओं -सुधा भारद्वाज, अरुण फरेरा, वर्णन गोंजाल्वेस और गौतम नौलखा के साथ गिरफ्तार किया था।

कर्नाटक पुलिस ने एल्गार परिषद मामले में आरोपी तेलुगू कवि एवं कार्यकर्ता वरवर राव को 2005 के तुमकुर नक्सल हमले के सिलसिले में बुधवार को अपनी हिरासत में ले लिया। राव फिलहाल यहां न्यायिक हिरासत में हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बेंगलुरु पुलिस ने राव को अपनी हिरासत में लिया है। नक्सली नेता साकेत राजन उर्फ़ प्रेम छह फरवरी 2005 को कर्नाटक के चिक्कमगलूर जिले में एक मुठभेड़ में मारा गया था। इसके जवाब में पांच दिन बाद नक्सलियों ने तुमकुर जिले में कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस (केएसआरपी) बटालियन पर हमला किया था और केआरएसपी के सात कर्मियों तथा एक अन्य व्यक्ति की हत्या कर दी।


राव ने 2003 की शुरुआत में चिक्कमगलूर इलाके में एक जनसभा को संबोधित किया था। राव को एल्गार परिषद मामले में पिछले साल 28 अगस्त को अन्य मानवाधिकार कार्यकर्ताओं -सुधा भारद्वाज, अरुण फरेरा, वर्णन गोंजाल्वेस और गौतम नौलखा के साथ गिरफ्तार किया था।

पुलिस के मुताबिक 31 दिसंबर 2017 को हुए एल्गार परिषद में दिए गए भाषणों के चलते अगले दिन पुणे जिले के कोरेगांव-भीमा में हिंसा भड़क गई थी। 

Web Title: Varavara Rao, an accused in Bhima Koregaon case has been taken into custody by Karnataka Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे