UP Election 2022: राहुल गांधी-प्रियंका गांधी ने रविदास मंदिर के लंगर में अपने हाथों से लोगों को परोसा भोजन, वीडियो वायरल

By आजाद खान | Updated: February 16, 2022 14:38 IST2022-02-16T14:33:20+5:302022-02-16T14:38:07+5:30

UP Election: संत रविदास के जयंती पर प्रियंका गांधी ने कहा, ''मैं हर साल यहां आती हूं। इस साल और भी अच्छा लगा, क्योंकि मेरे साथ भैया भी आए हैं।''

Varanasi Rahul Gandhi Priyanka Gandhi served food people own hands langar Ravidas temple video viral pm modi up cm yogi punjab cm channi | UP Election 2022: राहुल गांधी-प्रियंका गांधी ने रविदास मंदिर के लंगर में अपने हाथों से लोगों को परोसा भोजन, वीडियो वायरल

UP Election 2022: राहुल गांधी-प्रियंका गांधी ने रविदास मंदिर के लंगर में अपने हाथों से लोगों को परोसा भोजन, वीडियो वायरल

Highlightsसंत रविदास के जयंती पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लोगों को लंगर खिलाते देखा गया है।इस मौके पर पीएम मोदी ने भी करोल बाग में स्थित श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में माथा टेका है।राहुल गांधी वीडियो में लोगों को लंगर परोसते दिखाए दे रहे हैं।

UP Election 2022: यूपी में चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां खूब जोरो शोर से प्रचार कर रही है। ऐसे में बुधवार को रविदास के जयंती (Ravidas Jayanti) पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को उनकी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को वाराणसी में देखा गया है। इस मौके पर दोनों को काशी के क्षीर गोवर्धन में स्थित रविदास मंदिर में दर्शन पूजन किया और फिर बाद में वहां लंगर भी खाया है। कांग्रेस नेता का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लोगों को लंगर खिलाते हुए भी देखा गया है। 

राहुल गांधी ने ऐसे परोसा लंगर

वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे पहले राहुल गांधी लोगों को लंगर परोस रहे है और उनके ठीक पीछे प्रियंका गांधी भी महिलाओं की थाली में लंगर सर्व कर रही है। इसके बाद दोनों भाई बहन ने लोगों के साथ बैठकर लंगर भी खाया है। इस मौके पर प्रियंका गांधी ने कहा, ''मैं हर साल यहां आती हूं। इस साल और भी अच्छा लगा। क्योंकि मेरे साथ भैया भी आए हैं। हम यहां श्रद्धा के लिए आए हैं। सभी को शुभकामनाएं...!'' 

राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर कही यह बात

संत रविदास को नमन करते राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है और कहा, 'जाति-जाति में जाति हैं जो केतन के पात, रैदास मनुष ना जुड़ सके जब तक जाति न जात।' आपको बता दें कि इससे पहले राहुल ने एकता और भाईचारे का संदेश देने वाले संत गुरु रविदास जी की जयंती पर हार्दिक शुभकामनाए दी थी। 

पीएम मोदी के साथ कई और नेताओं ने भी संत रविदास को किया नमन

पीएम मोदी ने करोल बाग स्थित श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर पहुंचे और वहां पर माथा टेका था। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस मौके पर संत रविदास को नमन किया है। 

Web Title: Varanasi Rahul Gandhi Priyanka Gandhi served food people own hands langar Ravidas temple video viral pm modi up cm yogi punjab cm channi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे