वाराणसी : मस्जिद को गेरुआ रंग में रंगा गया, मुस्लिम समुदाय ने जताई आपत्ति

By भाषा | Published: December 7, 2021 07:56 PM2021-12-07T19:56:45+5:302021-12-07T19:56:45+5:30

Varanasi: Mosque was painted ocher, Muslim community objected | वाराणसी : मस्जिद को गेरुआ रंग में रंगा गया, मुस्लिम समुदाय ने जताई आपत्ति

वाराणसी : मस्जिद को गेरुआ रंग में रंगा गया, मुस्लिम समुदाय ने जताई आपत्ति

वाराणसी, सात दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के पूर्व काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते के भवनों को गेरुआ रंग में रंगे जाने के क्रम में बुलानाला स्थित एक मस्जिद को भी कथित तौर पर गेरुआ रंग में रंग दिया गया, जिसपर मुस्लिम समुदाय ने आपत्ति जताई, जिसके बाद अब मस्जिद को फिर से सफेद रंग में रंगा जा रहा है।

अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के मोहम्मद एजाज इस्लाही ने बताया, ‘‘मस्जिद पहले सफेद रंग की थी, जिस पर केसरिया रंग पोत दिया गया। पुताई से पहले मस्जिद कमेटी से बात नहीं की गई।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘साजिश के तहत मस्जिद का रंग रातों रात बदल दिया गया। इस पर काशी विश्वनाथ मंदिर कार्यालय में आपत्ति भी दर्ज कराई गई। जिलाधिकारी के समक्ष भी आपत्ति दर्ज कराने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी।’’

इस्लाही ने बताया, ‘‘बाद में प्रशासन को यह बात समझ में आ गयी तो फिर से मस्जिद को सफेद रंग से पोता जा रहा है।’’

वहीं, वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के सचिव और काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने भवनों को रंगे जाने को लेकर कहा था कि एकरूपता दर्शाने के लिए विश्वनाथ मंदिर की ओर जाने वाला रास्ते के भवनों को एक रंग में रंगा जा रहा है। इलाके की ज्यादातर इमारतें बलुआ पत्थर से बनी हैं, जिसका रंग हल्का गुलाबी जैसा है। इसी थीम को लेकर क्षेत्र के भवनों को रंगा जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Varanasi: Mosque was painted ocher, Muslim community objected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे