Varanasi Lok Sabha Seat 2024: 'बनारस में मोदी जी की चाय गर्म है', पप्पू चायवाला ने कही दिल की बात
By धीरज मिश्रा | Updated: May 13, 2024 17:30 IST2024-05-13T17:28:05+5:302024-05-13T17:30:01+5:30
Varanasi Lok Sabha Seat 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वाराणसी पहुंचे। मंगलवार को यहां पीएम मोदी तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे।

Photo credit twitter
Varanasi Lok Sabha Seat 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वाराणसी पहुंचे। मंगलवार को यहां पीएम मोदी तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। वाराणसी की गलियों में मोदी-मोदी की गूंज सुनाई पड़ रही है। माहौल पूरा मोदीमय है। वहीं, पीएम मोदी की तीसरी बार उम्मीदवारी को लेकर वाराणसी के मशहूर पप्पू टी स्टॉल संचालक ने न्यूज एजेंसी एएनआई को कहा कि प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर वाराणसी उत्साहित है। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ आने वाले सभी लोगों का यहां स्वागत है।
#WATCH | Varanasi, UP: On PM Narendra Modi's roadshow, Varanasi's famous tea seller Pappu Chaiwala says, "Varanasi is excited about the Prime Minister's roadshow. All those coming with PM Narendra Modi are welcome here. Many good programs are being organised in his honour... Modi… pic.twitter.com/FKdEFynIbe
— ANI (@ANI) May 13, 2024
उनके सम्मान में कई अच्छे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे बनारस का हाल-चाल लेते रहते हैं। उन्होंने हमेशा मेरा हालचाल पूछा। पप्पू ने कहा कि मोदी जी ने मेरी दुकान पर आकर चाय पी है। जब उन्हें मेरे पिता के स्वास्थ्य के बारे में पता चला कि वह अस्वस्थ हैं तो उन्होंने मेरा हाल जाना। मैंने अपने जीवन में उनके जैसा प्रधानमंत्री कभी नहीं देखा है। पप्पू ने कहा कि पीएम मोदी तीन बार मेरी दुकान पर आ चुके हैं और चाय पी चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगर मुझे उनके नामांकन के लिए प्रस्तावक बनाया जाता है, तो मैं इसके लिए तैयार हूं। मैंने इसके लिए एक कुर्ता-पायजामा भी तैयार कर लिया है। पप्पू ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी बनने लायक हो, मोदी जी देश के लिए भगवान हैं।
#WATCH | Uttar Pradesh: Prime Minister Narendra Modi along with CM Yogi Adiyanath hold a roadshow in Varanasi. #LokSabaElections2024pic.twitter.com/nngp6CquYl
— ANI (@ANI) May 13, 2024
5 किलोमीटर लंबा रोड शो
वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन करने से पहले सोमवार को पीएम मोदी का रोड शो पांच किलोमीटर लंबा रहेगा। इसकी शुरुआत बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के लंका गेट पर पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माला चढ़ाने से होगी। पीएम ने काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद लेंगे, जहां रोड शो समाप्त होगा। पीएम का रोड शो पिछले दशक में केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालेगा। पीएम मोदी ने दो बार 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में सीट जीती।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। वह तीसरी बार लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी से मुकाबला करेंगे। वाराणसी में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा। 2019 के चुनावों में पीएम मोदी ने 674,664 से अधिक वोटों के साथ सीट जीती थीं।