रैगिंग करने के लिए विमसार के 18 एमबीबीएस छात्रों पर 54 हजार रुपये का जुर्माना

By भाषा | Updated: March 23, 2021 22:21 IST2021-03-23T22:21:52+5:302021-03-23T22:21:52+5:30

Vamsar's 18 MBBS students fined Rs 54,000 for ragging | रैगिंग करने के लिए विमसार के 18 एमबीबीएस छात्रों पर 54 हजार रुपये का जुर्माना

रैगिंग करने के लिए विमसार के 18 एमबीबीएस छात्रों पर 54 हजार रुपये का जुर्माना

संबलपुर (ओडिशा), 23 मार्च वीर सुरेंद्र साईं इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (विमसार), बुरला के अधिकारियों ने रैगिंग की घटना में संलिप्तता को लेकर संस्थान के चौथे वर्ष के 18 एमबीबीएस छात्रों पर 54 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

एक अधिकारी ने बताया कि इन छात्रों ने एक हलफनामे पर भी हस्ताक्षर किया है कि वे भविष्य में इस तरह की घटनाओं में संलिप्त नहीं होंगे।

संस्थान के निदेशक ललित मेहर ने कहा, ‘‘संस्थान की एंटी रैगिंग समिति ने रैगिंग के आरोपों की जांच की और समिति के सुझावों के मुताबिक 18 छात्रों पर 54 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्हें चेतावनी पत्र भी जारी किए गए हैं।’’

विमसार के डीन और प्रिंसिपल जयश्री डोरा ने कहा कि छात्रों ने जुर्माना जमा करा दिया है।

सूत्रों ने बताया कि चौथे वर्ष के छात्रों ने दूसरे वर्ष के छात्रों से दस मार्च की शाम को संस्थान के बास्केटबॉल मैदान में आने के लिए कहा। बहरहाल, दूसरे वर्ष के छात्र डर के कारण मैदान में नहीं आए। लेकिन रात में चौथे वर्ष के छात्र उन छात्रावासों में पहुंचे जहां दूसरे वर्ष के छात्र रहते हैं और उनसे बास्केटबॉल के मैदान में आने के लिए कहा और उन्हें रात 11 बजे से सुबह चार बजे तक मैदान में खड़ा रखा।

इस दौरान जूनियर छात्रों को गालियां दी गईं और उनका मानसिक उत्पीड़न किया गया। इसके बाद जूनियर छात्रों ने नयी दिल्ली में एंटी रैगिंग प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कराई। नयी दिल्ली ने घटना के बारे में विमसार के अधिकारियों को सूचित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vamsar's 18 MBBS students fined Rs 54,000 for ragging

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे