नवरात्रि के आलोक में वैष्णो देवी गुफा की सुरक्षा की समीक्षा की गयी

By भाषा | Updated: September 27, 2021 22:09 IST2021-09-27T22:09:49+5:302021-09-27T22:09:49+5:30

Vaishno Devi cave security reviewed in light of Navratri | नवरात्रि के आलोक में वैष्णो देवी गुफा की सुरक्षा की समीक्षा की गयी

नवरात्रि के आलोक में वैष्णो देवी गुफा की सुरक्षा की समीक्षा की गयी

जम्मू, 27 सितंबर जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में स्थित प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी गुफा में वरिष्ठ अधिकारियों ने सात अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्रों से पहले सोमवार को सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा की । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

उधमपुर रियासी संभाग के पुलिस उप महानिरीक्षक सुलेमान चौधरी ने कटरा में बैठक के दौरान सुरक्षा की समीक्षा की । माता के दर्शन के लिये कटरा में आधार शिविर है ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह और सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, रेलवे एवं खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा अन्य लोग इस बैठक में शामिल हुये ।

उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कटरा कस्बे और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के किये गये व्यापक इंतजाम के बारे में जानकारी दी । इसके अलावा नौ दिवसीय त्यौहार के लिए मंदिर के रास्ते में किए जाने वाले विभिन्न सुरक्षा उपायों पर भी चर्चा की ।

प्रवक्ता ने बताया कि डीआईजी ने वैष्णो देवी गुफा की यात्रा, यात्रा के मार्ग, यात्रियों की सुरक्षा आदि के लिये किये गये इंतजाम की समीक्षा की । इसके अलावा यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर कोविड-19 उचित व्यवहार के अनुपालन की भी समीक्षा की।

प्रवक्ता ने कहा कि चौधरी ने पुलिस को नियमित आधार पर होटलों और अन्य आवासीय परिसरों की जांच करने के अलावा जमीनी स्तर पर काम करने वालों की सूची की समीक्षा करने और सोशल मीडिया की निगरानी करने का निर्देश दिया, ताकि कट्टरपंथ के नए तरीकों पर अंकुश लगाया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaishno Devi cave security reviewed in light of Navratri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे