ओडिशा के डाकघर में जमा राशि के गबन के संबंध में वैष्णव ने रिपोर्ट मांगी

By भाषा | Updated: August 21, 2021 16:55 IST2021-08-21T16:55:56+5:302021-08-21T16:55:56+5:30

Vaishnav seeks report regarding embezzlement of deposits in Odisha post office | ओडिशा के डाकघर में जमा राशि के गबन के संबंध में वैष्णव ने रिपोर्ट मांगी

ओडिशा के डाकघर में जमा राशि के गबन के संबंध में वैष्णव ने रिपोर्ट मांगी

केन्द्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि उन्होंने ओडिशा के मलकानगिरी जिले के एक डाकघर में जमा करीब 93 लाख रुपये के कथित गबन के संबंध में डाक विभाग से रिपोर्ट मांगी है।उन्होंने अधिकारियों को 30 दिनों के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है।मंत्री ने कोरापुट जिले में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा से इतर पत्रकारों से कहा, “मैंने आज अधिकारियों से बात की है। डाकघर के उन कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जो कथित रूप से जमाकर्ताओं के पैसे की हेराफेरी में शामिल हैं।''एक अधिकारी ने कहा कि कथित धोखाधड़ी अगस्त 2019 और दिसंबर 2020 के बीच लचीपेटा उप डाकघर में हुई।जमाकर्ताओं के एक समूह ने वैष्णव को प्रतिवेदन दिया था, जिसके बाद उन्होंने डाक विभाग से रिपोर्ट मांगी है। सीबीआई ने डाक विभाग के एक अधिकारी समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।केंद्रीय एजेंसी ने मुख्य आरोपी के घर पर भी छापा मारा था और कुछ दस्तावेज जब्त किए थे।अधिकारी ने कहा कि संचार मंत्रालय के तहत आने वाले डाक विभाग को पिछले साल 31 दिसंबर को लचीपेटा उप डाकघर के वार्षिक निरीक्षण के दौरान धोखाधड़ी के बारे में पता चला था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaishnav seeks report regarding embezzlement of deposits in Odisha post office

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Union Communications