2019 में गुजरात के इस संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं पीएम मोदी, बीजेपी ने सीट की सुरक्षित

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 10, 2018 10:03 AM2018-09-10T10:03:06+5:302018-09-10T14:59:55+5:30

सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को हराने के विपक्ष महागठबंधन बनाने जा रहा है तो वहीं बीजेपी भी जीत के दांव खेल रही है। ऐसे में 2014 की तरह से ही विजय के परचम को बीजेपी हर कीमत पर लहराना चाह रही है।

vadodara seat has been reserved for pm modi for 2019 loksabha election | 2019 में गुजरात के इस संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं पीएम मोदी, बीजेपी ने सीट की सुरक्षित

फाइल फोटो

नई दिल्ली, 10 सितंबर: 2019 के लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। ऐसे में हर एक पार्टी जीत के लिए रणनीति भी बनाने में जुट गई है। एक ओर जहां सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को हराने के विपक्ष महागठबंधन बनाने जा रहा है तो वहीं बीजेपी भी जीत के दांव खेल रही है। ऐसे में 2014 की तरह से ही विजय के परचम को बीजेपी हर कीमत पर लहराना चाह रही है।  

खबरों की मानें तो बीजेपी ने गुजरात की सीट वडोदरा को पूरी तरह से सुरक्षित रखा है।  दरअसल खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए इसको सुरक्षित रखा गया है। कहा जा रहा है कि मोदी खुद यहां से 2019 मे चुनाव लड़ेंगे। वहीं, बीजेपी की ओर से इशारों में साफ किया गया है कि पीएम मोदी वडोदरा से ही चुनाव लड़ेंगे। जबकि 2019 के चुनाव के लिए पार्टी के नेता टिकट पाने के लिए हर तरह के प्रयास शुरू कर चुके हैं। 

ऐसे में पार्टी की ओर से वडोदरा सीट को पीएम के लिए सुरक्षित  रखकर बाकियों को संदेश दिया गया है कि वडोदरा की सीट की टिकट किसी को भी किसी भी कीमत पर नहीं दी जाएगी। हांलाकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन फिर भी कहा जा रहा है कि यहां की सीट इसलिए सुरक्षित रखी गई हैं क्योंकि वह यहां से फिर चुनाव लड़ेंगे और विजय हासिल करेंगे।

गौरबतल है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी  वडोदरा और वाराणसी दो जगहों से चुनाव लड़े थे और दोनों ही जगह से उनको विजय प्राप्त हुई थी। हांलाकि पीएम ने बाद में व़डोदरा की सीट को छोड़ दिया था। पीएम की जगह बीजेपी ने दुबारा हुए चुनाव में रंजनबेन धनंजय भट्ट को मैदान में उतारा था और विजय हासिल की थी।

ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं को लगता है कि अगर फिर से मोदी यहां से चुनाव लड़ेंगे तो वह जीतेंगे ही। खुद पीएम का वडोदरा से एक भावनात्मक रिश्ता भी है। ऐसे में ये तो जल्द ही पता लग जाएगा कि ये खबरें सच थीं या नहीं। लेकिन ऐसा अगर होता है तो एक बात सच है कि पीएम को वडोदरा से जीत हासिल हो सकती है।

 

English summary :
Lok Sabha elections 2019 dates are getting nearer. Every single political party has been creating strategies to win the upcoming Lok Sabha Elections 2019. While the ruling Bharatiya Janata Party (Narendra Modi lead government) is facing the 'Mahagathbandhan', strategic alliance of the opposition parties to defeat the BJP, on the other hand the BJP is also playing as per their strategy to win the Lok Sabha Chunav.


Web Title: vadodara seat has been reserved for pm modi for 2019 loksabha election