तमिलनाडु को जून में दिए जाने वाले टीके पहले हफ्ते तक ही दे दें : स्टालिन का केंद्र से आग्रह
By भाषा | Updated: June 2, 2021 15:38 IST2021-06-02T15:38:19+5:302021-06-02T15:38:19+5:30

तमिलनाडु को जून में दिए जाने वाले टीके पहले हफ्ते तक ही दे दें : स्टालिन का केंद्र से आग्रह
चेन्नई, दो जून तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से जून में दिए जाने वाले टीकों की आपूर्ति पहले हफ्ते में ही करने का अनुरोध करते हुए कहा कि उसके टीके ‘‘लगभग खत्म’’ होने वाले हैं और राज्य में टीकाकरण अभियान में ‘‘ठहराव’’ आ रहा है।
मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखकर चेन्नई के समीप चेंगलपट्टू में एकीकृत टीका परिसर (आईवीसी) का संचालन शुरू करने की तमिलनाडु की मांग भी दोहरायी।
स्टालिन ने हर्षवर्धन से कहा, ‘‘हमारे पास उपलब्ध टीके लगभग खत्म होने वाले हैं और टीकाकरण अभियान में ठहराव आ रहा है, इसे देखते हुए मैं आपसे तमिलनाडु को प्राथमिकता देने और जून महीने के लिए दिए जाने वाले टीके पहले हफ्ते में ही देने का अनुरोध करता हूं।’’
यह पत्र एक जून को लिखा गया और सरकार ने बुधवार को इसे जारी किया।
स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु को उसकी आबादी तथा संक्रमण के मामलों के अनुरूप टीके नहीं मिले।
आईवीसी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उन्होंने इसे फौरन शुरू करने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।