टीकाकरण घोटाला :फर्जी आईएएस अधिकारी के साथ संलिप्तता के आरोप में एक और गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 1, 2021 16:48 IST2021-07-01T16:48:10+5:302021-07-01T16:48:10+5:30

Vaccination scam: One more arrested for involvement with fake IAS officer | टीकाकरण घोटाला :फर्जी आईएएस अधिकारी के साथ संलिप्तता के आरोप में एक और गिरफ्तार

टीकाकरण घोटाला :फर्जी आईएएस अधिकारी के साथ संलिप्तता के आरोप में एक और गिरफ्तार

कोलकाता, एक जुलाई कोलकाता में टीकाकरण के लिये फर्जी शिविर लगाने वाले देबांजन देब के साथ कथित संलिप्तता के आरोप में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है इसके साथ ही इस मामले में पकड़े गये लोगों की संख्या बढ कर सात हो गयी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि पकड़े गये व्यक्ति की पहचान उस फ्लैट के मालिक के रूप में की गयी है जिसे कार्यालय बनाने के लिये देब ने किराये पर लिया था । उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति को बुधवार को उत्तर 24 परगना जिले के बैराती स्थित उसके निवास से गिरफ्तार किया गया ।

अधिकारी ने बताया, ''उसने अपना कार्यालय देबांजन देब को किराये पर दिया था । ऐसा लगता है कि उसे इस बात की जानकारी थी कि लोगों को बेवकूफ बनाने के लिये देब फर्जी आईएएस अधिकारी बना है लेकिन उसने लगातार उसकी मदद की । हम लोग इस तथ्य की पुष्टि कर रहे हैं ।''

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए फ्लैट के मालिक ने "किसी तरह एक अखबार में दो खबरें प्रकाशित कराने में कामयाबी हासिल की, जिनमें से एक मिलावटी पेट्रोल की बिक्री की जांच के लिए देबांजन की कथित छापेमारी से संबंधित थी"।

अधिकारी ने बताया कि दूसरी खबर वह थी, जिसमें देब ने स्वयं को पश्चिम बंगाल कर्मचारी फेडरेशन का विजेता घोषित किया था ।

देब (28) को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था और शनिवार को उसके तीन सहयोगियों को पकडा गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaccination scam: One more arrested for involvement with fake IAS officer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे