प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रिकार्ड बनाने के लिए पहले टीकाकरण की दर घटायी गयी: राकांपा

By भाषा | Updated: September 18, 2021 21:07 IST2021-09-18T21:07:16+5:302021-09-18T21:07:16+5:30

Vaccination rate reduced first to set record on PM's birthday: NCP | प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रिकार्ड बनाने के लिए पहले टीकाकरण की दर घटायी गयी: राकांपा

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रिकार्ड बनाने के लिए पहले टीकाकरण की दर घटायी गयी: राकांपा

मुंबई, 18 सितंबर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शनिवार का आरोप लगाया कि पिछले दो हफ्तों में कोविड-19 रोधी टीकों की कम खुराक लगायी गयी ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर एक रिकार्ड कायम किया जा सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन 17 सितंबर को देश भर में टीकों की ढाई करोड़ खुराक लगायी गयीं।

राकांपा प्रवक्ता एवं महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि वैध प्रश्न उठता है कि क्यों केंद्र सरकार अगले दिन उसी तरह के या उससे मिलते-जुलते लक्ष्य हासिल नहीं कर पायी।

मलिक ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से पहले करीब 15-20 दिनों तक रोजाना टीकाकरण घटाना पूरी तरह गलत है। इस तरह (शुक्रवार को) यह रिकार्ड टीकाकरण हासिल किया गया। ’’

उन्होंने कहा, ‘ यदि केंद्र सरकार ने पहले इतने बडे पैमाने पर टीकाकरण किया होता है तो वाकई लोग लाभान्वित होते।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaccination rate reduced first to set record on PM's birthday: NCP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे