उप्र में आज हुआ एक लाख 71 हजार स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण
By भाषा | Updated: January 29, 2021 23:51 IST2021-01-29T23:51:38+5:302021-01-29T23:51:38+5:30

उप्र में आज हुआ एक लाख 71 हजार स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण
लखनऊ, 29 जनवरी उत्तर प्रदेश में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत बृहस्पतिवार को एक लाख 71 हजार स्वास्थ्य कर्मियों का कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया । प्रदेश में अब तक 2 लाख 95 हजार टीकाकरण किए जा चुके हैं।
सरकारी प्रवक्ता ने शुक्रवार की रात बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश कोविड नियंत्रण पर सफलता के नए रिकॉर्ड बना रहा है।
प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना जांच के बाद उत्तर प्रदेश अब देश में सर्वाधिक कोविड टीकाकरण वाला राज्य बन गया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत बृहस्पतिवार को 1,71,198 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए टीके लगाये गये और इस प्रकार प्रदेश में अब तक 2 लाख 95 हजार लोगों को टीका लगाया जा चुका हे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।