दिल्ली में लगातार तीसरे दिन दो लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण : आतिशी

By भाषा | Updated: June 30, 2021 23:04 IST2021-06-30T23:04:17+5:302021-06-30T23:04:17+5:30

Vaccination of more than two lakh people in Delhi for the third consecutive day: Atishi | दिल्ली में लगातार तीसरे दिन दो लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण : आतिशी

दिल्ली में लगातार तीसरे दिन दो लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण : आतिशी

नयी दिल्ली, 30 जून आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने बुधवार को बताया कि दिल्ली में पिछले तीन दिन के दौरान रोज दो लाख से ज्यादा लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गयी।

दैनिक टीकाकरण बुलेटिन जारी करते हुए कालकाजी की विधायक ने कहा कि मंगलवार को दिल्ली में टीके की 2,03,035 खुराकें दी गयीं। इनमें से करीब 1.5 लाख खुराकें 18-44 उम्र समूह के लोगों को दी गयी।

आतिशी ने कहा, ‘‘18-44 आयु समूह के लिए टीके की उपलब्धता के कारण टीकाकरण में तेजी आयी है। मंगलवार लगातार तीसरा ऐसा दिन था जब राजधानी में दो लाख से ज्यादा खुराकें दी गयी। मंगलवार को 37,000 से अधिक लोगों को दूसरी खुराक दी गयी।’’

दिल्ली को मंगलवार को कोविशील्ड टीके की कुल चार लाख खुराकें मिली जिससे दिल्ली में करीब 7,64,000 खुराकें उपलब्ध हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaccination of more than two lakh people in Delhi for the third consecutive day: Atishi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे