रायगढ़ में करीब 62 प्रतिशत पात्र आबादी का टीकाकरण पूर्ण : अधिकारी

By भाषा | Published: December 23, 2021 03:28 PM2021-12-23T15:28:11+5:302021-12-23T15:28:11+5:30

Vaccination of about 62 percent of the eligible population in Raigad is complete: Officials | रायगढ़ में करीब 62 प्रतिशत पात्र आबादी का टीकाकरण पूर्ण : अधिकारी

रायगढ़ में करीब 62 प्रतिशत पात्र आबादी का टीकाकरण पूर्ण : अधिकारी

अलीबाग, 23 दिसंबर महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में 62 प्रतिशत से अधिक पात्र आबादी को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक मिल चुकी हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के 21,92,500 नागरिक हैं। रायगढ़ जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किरण पाटिल ने बताया कि उनमें से 13,68,606, या 62.41 प्रतिशत लोगों को टीके की दोनों खुराक लग चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि अब तक 93.41 प्रतिशत पात्र आबादी को टीके (पहली और दूसरी खुराक सहित) दिए जा चुके हैं, लेकिन 1,44,415 नागरिकों ने अब तक पहली खुराक भी नहीं ली है। उन्होंने टीकाकरण न कराने वाले लोगों से टीका लगवाने की अपील की।

अधिकारी ने कहा कि रायगढ़ स्वास्थ्य विभाग उन लोगों की सूची भी तैयार कर रहा है जो दूसरी खुराक लेने के लिए आगे नहीं आए हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जिले में 569 टीकाकरण केंद्र हैं, जिनमें 268 निजी केंद्र और पनवेल के नगर निगम के 28 केंद्र शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaccination of about 62 percent of the eligible population in Raigad is complete: Officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे